धौलपुर.बारां के स्कूल में सरस्वती माता की तस्वीर नहीं लगाने के मामले में शिक्षिका को निलंबित करने को लेकर लगातार विरोध देखा जा रहा है. इस विरोध का असर धौलपुर जिले में भी देखा गया है. बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. इसके माध्यम से शिक्षिका हेमलता बैरवा को बहाल करने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग रखी है.
ये था मामला :जिला अध्यक्ष अमर सिंह बंसीवाल ने बताया कि बारां जिले की किशनगंज तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़ाई में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान स्कूल की शिक्षिका हेमलता बैरवा की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर, शहीद भगत सिंह और सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाई गई थी. इस दौरान आयोजन में कुछ मनुवादी लोग पहुंचे, जिन्होंने महापुरुषों की तस्वीर के साथ सरस्वती माता की तस्वीर लगाने के लिए कहा. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.