लखनऊ: हाथरस कांड में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. सत्संग के दौरान अचानक हुई भगदड़ में लोग एक दूसरे के पैरों के नीचे कुचल गए और उनकी मौत हो गई. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गरीबों, दलितों और पीड़ितों को यह सलाह दी है कि वह इस पाखंडवाद में बिल्कुल भी न फसें. अपने दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे पाखंडवादियों के सत्संग में न जाएं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके हाथरस कांड पर प्रतिक्रिया जाहिर की है.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों को अपनी गरीबी व अन्य सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अन्धविश्वास व पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुःख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए. यही मेरी सलाह है, बल्कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी. इन्हें अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई. इन सभी को मृत्यु अति-चिन्ताजनक है.
हाथरस काण्ड में बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी जरूरी है. इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ में ढीला नहीं पड़ना चाहिए जिससे आगे लोगों को अपनी जान न गवांनी पडे़.
बता दें कि हाथरस कांड को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी काफी गंभीरता से लिया है. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है साथ ही तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का भी गठन किया गया है. पुलिस ताबड़तोड़ छापे मार रही है, लेकिन अभी भोले बाबा पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हालांकि अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले चुकी है और लगातार यह कार्रवाई जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में साफ तौर पर कहा है कि किसी भी दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
हाथरस कांड के दोषियों पर कार्रवाई करे सरकार, पाखंडी बाबाओं के झांसे में न आएं गरीब, दलित: मायावती - bsp supremo mayawati news
बसपा प्रमुख मायावती ने हाथरस कांड के दोषियों पर कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है. साथ ही गरीबों और दलितों से पाखंडी बाबाओं के झांसे में न आने की अपील की है.
बसपा प्रमुख मायावती. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 6, 2024, 11:21 AM IST