आगरा:बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार दोपहर आगरा आ रही हैं. इस दौरान वह कोठी मीना बाजार से आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशियों के लिए जनसर्थन जुटाने को जनसभा संबोधित करेंगी. बसपा अध्यक्ष मायावती जनसभा को लेकर बसपाईयों ने पूरी तैयारी कर ली है.बसपा मुखिया की जनसभा के चलते कोठी मीना बाजार नीला नजर आ रहा है. बसपा ने आगरा लोकसभा सीट पर पूजा अमरोही को प्रत्याशी बनाया है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी रामनिवास शर्मा हैं. आगरा लोकसभा सीट की बात करें, तो अभी तक बसपा अपना खाता नहीं खोल पाई हैं. जबकि, फतेहपुर सीकरी सीट पर बसपा ने सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज की है.
आगरा में आज जनसभा को संबोधित करेंगी बसपा मुखिया मायावती, जयंत चौधरी भी जुटाएंगे जनसमर्थन - loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024
बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद मुखिया जयंत चौधरी शनिवार को आगरा में अलग-अलग जनसभाओं से जनसमर्थन जुटाएंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 4, 2024, 11:15 AM IST
बता दें कि, इस बार के लोकसभा चुनाव पर बसपा अकेले ही चुनाव मैदान में है. बसपा ने किसी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है. आगरा की दोनों ही लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए बसपा के वरिष्ठ नेता जुटे हुए हैं. बसपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आकाश आनंद ने पहले ही जनसभा की थी. अब शनिवार दोपहर बसपा सुप्रीमो मायावती आ रही है. बसपा सुप्रीमो मायवती की जनसभा और पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूर्व सांसद मुनकाद अली आगरा में डेरा डाले हुए हैं. जो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं.
फतेहपुर सीकरी पर चौथी बार ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा:बता दें कि, बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल इंजीनियरिंग के चलते फतेहपुर सीकरी में पहली बार में ही सांसद जिताया था. जब 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय सांसद बनीं थी. तभी से बसपा हर बार इस लोकसभा सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशी पर ही दांव लगा रही है. इस बार चौथी बार फतेहपुर सीकरी में लगातार चौथी बार बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी रामनिवास शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा. मगर, 2009 के बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी का सीकरी में वोट प्रतिशत गिरने के साथ ही जीत भी नहीं मिली है.
इसे भी पढ़े-यूपी में 48 घंटे तक तूफानी प्रचार करेंगे पीएम मोदी, कानपुर में रोड शो आज, इटावा, सीतापुर में जनसभा कल, रामलला के भी करेंगे दर्शन - PM Modi Road Show In Kanpur
रालोद मुखिया जयंत चौधरी की आगरा में जनसभा:रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी शनिवार दोपहर र 12 बजे हेलीकॉप्टर से आगरा आ रहे हैं. उनकी आगरा की फतेहपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा होगी. रालोद मुखिया जयंत चौधरी की जाट लैंड चाहरवाटी के गांव जैंगारा में विशाल जनसभा है. जिससे रालोद मुखिया जाटों को साधने का काम करेंगे. भाजपा से जाट मतदाता इस बार छिटकते दिख रहे हैं. क्योंकि, भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे चौधरी रामेश्वर भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. जिन्हें अपने भााजपा विधायक पिता के साथ ही जाटों का पूरा समर्थन मिल रहा है. जिससे ही भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर की फतेहपुर सीकरी में दूसरी बार जीतने की राह मुश्किल लग रही है. इसलिए, रालोद मुखिया अब जाट लैंड के मिनी छिपरौली कहे जाने वाले चाहरवाटी में जाटों को एकजुट करके भाजपा प्रत्याशी के लिए जन समर्थन जुटाने आ रहे हैं.
जाट मतदाताओं को भाजपा और एनडीए गठबंधन से जोड़ने का काम: बता दें कि, लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन में इस बार रालोद भी शामिल है. रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने इसलिए जाट मतदाताओं को भाजपा और एनडीए गठबंधन से जोडने का काम कर रहे हैं. आगरा की बात करें तो जिले की दोनों ही लोकसभा सीट पर जाट मतदाता हैं. लेकिन, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर चाहरवाटी जाटों का गढ है. इसलिए, इसे मिनी छिपरौली भी कहा जाता है. इस बार भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर का अपनी ही लोकसभा क्षेत्र में विरोध है. जाटों में भी विरोध हैं. इतना ही नहीं, खुद भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटा चौधरी रामेश्वर भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड रहे हैं. जिससे जाट लैंड के जाट मतदाता बंट रहे हैं. जिसका नुकसान भाजपा को हो रहा है.
जयंत चौधरी की जाटों में मजबूत पकड:मिनी छिपरौली के रूम में मशहूर फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की चाहरवाटी में रालोद मुखिया जयंत चौधरी की पकड मजबूत है. जब भी चुनाव हुआ है. उनकी एक अपील पर जाट उनके साथ खडे हुए हैं. क्योंकि, यहां के जाट उनमें चौधरी चरण सिंह की छवि देखते हैं. इसलिए, हर बार जयंत चौधरी की अपील पर जाट उनके साथ हो लेते हैं. इसलिए, वह फतेहपुर सीकरी से रालोद के विधायक चुने गए हैं. भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ही डिमांड पर रालोद मुखिया शनिवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के चाहरवाटी क्षेत्र के गांव जैंगारा में जनसभा करने की डिमांड की. जिस पर ही जयंत चौधरी आ आगरा आ रहे हैं.
यह भी पढ़े-आज आगरा में जनसभा को संबोधित करेंगी बसपा मुखिया मायावती - UP LIVE UPDATES