हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बसपा नेता हत्याकांड: मुठभेड़ में मुख्य शूटर ढेर, 3 पुलिसकर्मी भी घायल, अंबाला पुलिस और हरियाणा STF ने की कार्रवाई - ENCOUNTER IN AMBALA

Encounter in Ambala: बसपा नेता हत्याकांड के मुख्य शूटर को अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

Encounter in Ambala
Encounter in Ambala (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2025, 7:26 AM IST

अंबाला: बुधवार को मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास अंबाला पुलिस और हरियाणा STF की बसपा नेता हत्याकांड के मुख्य शूटर से मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. मुठभेड़ में अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ के जवानों ने हरबिलास रज्जुमाजरा हत्याकांड के मुख्य शूटर को मार गिराया. इस मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अंबाला कैंट के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बसपा नेता हत्याकांड का मुख्य शूटर ढेर: अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ को बसपा नेता हत्याकांड के मुख्य शूटर सागर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही आरोपी शूटर सागर ने उनके ऊपर गोलियां चला दी. जिसके बाद हरियाणा एसटीएफ और अंबाला पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. क्रॉस फायरिंग में सागर की मौत हो गई, तो दूसरी तरफ तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

बसपा नेता हत्याकांड: मुठभेड़ में मुख्य शूटर ढेर, (Etv Bharat)

मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल: अंबाला में हुई मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. इसके अलावा मुठभेड़ में मारे गए मुख्य शूटर सागर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में भिजवाया दिया है. बता दें कि बसपा नेता हत्याकांड में अंबाला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा एसटीएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था.

नारायणगढ़ में की थी बसपा नेता की हत्या: अंबाला के नारायणगढ़ में कार सवार आरोपियों ने बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. चश्मदीदों के मुताबिक चार से पांच हमलावर कार में सवार होकर आए थे. उन्होंने ओवरटेक कर पहले तो बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की कार को रोका और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. बसपा नेता ने हमलावरों से बचने की कोशिश की, हरबिलास रज्जुमाजरा कार से उतर कर भागने लगे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें नीचे गिरा दिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे उनकी मौत हो गई.

कौन थे हरबिलास रज्जुमाजरा? हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में हरबिलास रज्जुमाजरा ने बसपा-इनेलो के साझा उम्मीदवार के तौर पर नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें 28 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. फिलहाल वो हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव के पद पर तैनात थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, सीएम नायब सैनी के गृह क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, दो अन्य घायल - BSP LEADER MURDER IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details