राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: बॉर्डर के पास हथियारों की खेप बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी - CONSIGNMENT OF WEAPONS RECOVERED

बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास बीएसएफ ने अवैध हथियारों की खेप बरामद की है.

Consignment of weapons recovered
अवैध हथियारों की खेप बरामद (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 6:23 PM IST

बाड़मेर: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने अवैध हथियारों की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक मौके पर बीजराड़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम की मौजूद हैं और वह खुद भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रारंभिक रूप से 4 पिस्टल बरामद होने की बात सामने आई है. इस सम्बंध में ज्यादा जानकारी मौके पर पहुंचने के बाद ही दे पाऊंगा. फिलहाल पुलिस और बीएसएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं.

बीएसएफ गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीएसएफ ने बाड़मेर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी के बड़े प्रयास को विफल किया. इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने एक विशेष अभियान चलाया और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चार 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल,8 मैगजीन और 78 जिंदा कारतूस बरामद किए. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान तारबंदी से कुछ दूर एक रेत के टीले में छिपाई हुई यह अवैध हथियारों की खेप बरामद हुई है.

पढ़ें:Rajasthan : भारत-पाक बॉर्डर पर 5 करोड़ की हेरोइन जब्त, ड्रोन से की जा रही थी तस्करी - Rajasthan Hindi News

दरसअल, गुरुवार देर रात को जिले में बॉर्डर के पास अवांछित गतिविधि दिखाई देने पर सीमा सुरक्षा बल ने इनपुट के आधार पर सीमावर्ती बीजराड़ थाना क्षेत्र के भभूते की ढाणी (बी.के.डी.) के पास सर्च ऑपरेशन शुरू किया. शुक्रवार को बीएसएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान तारबंदी से कुछ दूर एक टीले में छिपाई हुई अवैध हथियारों की खेप बरामद हुई. माना जा रहा है कि हथियार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आए हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी इसको लेकर अलर्ट हो गई हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के अधिकारी और बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा मौके के लिए रवाना हुए. पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details