बाड़मेर: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने अवैध हथियारों की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक मौके पर बीजराड़ थाना पुलिस व डीएसटी टीम की मौजूद हैं और वह खुद भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रारंभिक रूप से 4 पिस्टल बरामद होने की बात सामने आई है. इस सम्बंध में ज्यादा जानकारी मौके पर पहुंचने के बाद ही दे पाऊंगा. फिलहाल पुलिस और बीएसएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं.
बीएसएफ गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीएसएफ ने बाड़मेर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी के बड़े प्रयास को विफल किया. इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ ने एक विशेष अभियान चलाया और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चार 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल,8 मैगजीन और 78 जिंदा कारतूस बरामद किए. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के सर्च ऑपरेशन के दौरान तारबंदी से कुछ दूर एक रेत के टीले में छिपाई हुई यह अवैध हथियारों की खेप बरामद हुई है.