रामपुर :यूपी में रामपुर के कोतवाली मिलक में 11वीं के छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई. छात्र की उम्र लगभग 17 वर्ष थी. वह पिछले दो हफ्तों से गायब था. उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना मिलक में दर्ज की गई थी. छात्र का गन्ने के खेत में कई टुकड़ों में शव मिला. खून से लथपथ कुछ कपड़े भी गन्ने के खेत में पास में ही पड़े हुए थे.
वहीं गन्ने की कटाई कर रहे किसानों ने जब यह देखा तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना गांव में आग की तरह फैल गई. पीपलसाना गांव से राहुल नाम के युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उनके पिता कीर्ति शरण को घटनास्थल पर बुलाया तो उन्होंने कपड़े और बेटे के हाथ में कड़ा था उस कड़े से अपने बेटे राहुल की पहचान की.
मिलक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया. जिस तरह से 11वीं के छात्र राहुल की हत्या की गई है. तंत्र-मंत्र के इर्दगिर्द शक की सुई घूम रही है. इस सनसनीखेज़ घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने राहुल के पिता से और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा.
वहीं इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मिलक क्षेत्र के पीपलसाना गांव में गन्ने की खेत में कटाई का काम चल रहा था. इसी समय गन्ने के खेत में कुछ कपड़े बरामद हुए. कपड़ों के बारे में मिलक पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि यह कपड़े पीपलसाना गांव के ही रहने वाले एक 17 वर्षीय युवक राहुल के हैं. 28 दिसंबर को मिलक थाने पर राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें :छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार