आगरा:जिले के डौकी थाना क्षेत्र में आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गांव गुर्जा के पास बुधवार की सुबह भीषण हादसा हो गया. बेकाबू तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिए. कैंटर करीब 50 मीटर तक बाइक को घसीट ले गया. हादसे में भाई-बहन और मां की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा देखकर राहगीर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
आगरा-फतेहाबाद रोड पर हुआ हादसाःएसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र में खंदारी के आजाद नगर निवासी आशीष (32), मां कलावती (50) और 21 वर्षीय बहन अंजलि के साथ बाइक पर बाह थाना क्षेत्र के गांव तनारी जा रहे थे. तभी आगरा-फतेहाबाद रोड पर गांव गुर्जा के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से तीनों बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे. बाइक करीब 50 मीटर तक कैंटर में उलझी चली गई. हादसे के कुछ ही देर में भाई, बहन और मां ने दम तोड़ दिया.
उजड़ गया परिवार, मचा कोहरामःकि हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग भागकर पहुंचे. ये देख कर चालक ने कैंटर दौड़ा दिया. जिस पर लोगों ने कैंटर का पीछा किया और ड्राइवर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया. हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजन का रो रो कर हाल बेहाल है.
पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्जःएसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि हादसे में भाई-बहन और मां की मौत हुई है. पीड़ित परिवार सूचना दे दी है. इसके साथ ही भाई, बहन और मां के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आगरा में बेकाबू कैंटर ने उजाड़ दिया परिवार; बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन और मां की सड़क पर बिखरी लाशें - AGRA ROAD ACCIDENT - AGRA ROAD ACCIDENT
यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. कैंटर की टक्कर से बाइक पर सवार एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आगरा सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत. (Photo Credit; Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 7, 2024, 3:17 PM IST