उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में जीजा और सरहज ने एक साथ घर से भागकर दी जान - JHANSI NEWS

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी.

जीजा और सरहज ने की आत्महत्या
जीजा और सरहज ने की आत्महत्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:39 AM IST

झांसी: यूपी के झांसी में एक सप्ताह पहले घर से भागे जीजा और सरहज ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों ने प्रेम में परिजनों के बाधा बनने से दुखी होकर ये कदम उठाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, रविवार को झांसी के सदर बाजार थाना इलाके के भगवंतपुरा के जंगल में युवक-युवती का शव मिले. सदर बाजार थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि बरुआ सागर के मतवाना खुर्द निवासी प्यारे लाल और उसकी सरहज आरती पत्नी महेंद्र कुशवाहा निवासी मध्य सिंह निवाड़ी का काफी समय से एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजन इस बात से नाराज थे. इसको लेकर दो फरवरी को प्यारेलाल और आरती अपने-अपने घर से बिना बताए कही चले गए. इसके बाद परिजनों ने दोनों की तलाश किया, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका.

रविवार दोपहर ग्रामीणों ने सूचना दी कि भगवंत पुरा के जंगलों में नगर निगम के कार्यालय के नजदीक युवक-युवती शव मिला है. बरुआ सागर पुलिस को सूचना दी तो परिजन झांसी पहुंचे. उन्होंने पूरा मामला बताया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने परिजनों के विरोध के चलते आत्महत्या की है. शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:झांसी में बेटे ने फावड़े से हमला कर मां को उतारा मौत के घाट, मोहल्ले वालों को गाली देने से किया था मना

यह भी पढ़ें:झांसी में छात्र ने विद्यालय की छत से लगाई छलांग ; अस्पताल में मौत, तीन निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details