झांसी: यूपी के झांसी में एक सप्ताह पहले घर से भागे जीजा और सरहज ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों ने प्रेम में परिजनों के बाधा बनने से दुखी होकर ये कदम उठाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, रविवार को झांसी के सदर बाजार थाना इलाके के भगवंतपुरा के जंगल में युवक-युवती का शव मिले. सदर बाजार थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि बरुआ सागर के मतवाना खुर्द निवासी प्यारे लाल और उसकी सरहज आरती पत्नी महेंद्र कुशवाहा निवासी मध्य सिंह निवाड़ी का काफी समय से एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजन इस बात से नाराज थे. इसको लेकर दो फरवरी को प्यारेलाल और आरती अपने-अपने घर से बिना बताए कही चले गए. इसके बाद परिजनों ने दोनों की तलाश किया, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका.