छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा, कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम विष्णुदेव साय को सौंपा त्यागपत्र - Brijmohan Agrawal resign - BRIJMOHAN AGRAWAL RESIGN

रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने पहले विधायक पद से इस्तीफा दिया. अब उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रायपुर में कैबिनेट की बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को अपना त्यागपत्र सौंपा है. Brijmohan Agrawal in central politics

BRIJMOHAN AGRAWAL RESIGN
बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:32 PM IST

बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्रीपद से दिया इस्तीफा (ETV BHARAT)

रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार में कद्दावर मंत्री की भूमिका संभाल रहे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम विष्णुदेव साय को सौंपा है. बृजमोहन अग्रवाल साय मंत्रिमंडल में स्कूली शिक्षा मंत्री का कार्य देख रहे थे. इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. अब उन्होंने मिनिस्टर पोस्ट से त्यागपत्र दिया है. कैबिनेट ने सभी सहयोगियों ने बृजमोहन अग्रवाल को शुभकामनाएं दी है. अब बृजमोहन अग्रवाल संसद में रायपुर और छत्तीसगढ़ की आवाज उठाते दिखेंगे

त्यागपत्र सौंपते बृजमोहन अग्रवाल (ETV BHARAT)

इस्तीफे से पहले बृजमोहन ने ली शिक्षा विभाग की बैठक: इस्तीफा देने से पहले बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा मंत्रालय की अहम मीटिंग ली. इस मीटिंग में उन्होंने प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रकिया को लेकर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर मंथन किया. इस मीटिंग में स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट क्लास बनाने पर भी बात हुई.

17 जून को विधायक पद से दिया था इस्तीफा: बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधायक पद से रिजाइन किया था. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधासभा के स्पीकर रमन सिंह के घर जाकर अपना इस्तीफा सौंपा था. बृजमोहन अग्रवाल रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने हैं इस वजह से उन्होंने विधायक पद से अपना त्याग पत्र सौंपा. अब बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्रीपद से इस्तीफा सौंपा है.

रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने हैं बृजमोहन अग्रवाल: सांसद बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया. चार जून को आए नतीजे में बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड मतों से रायपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय को पांच लाख से अधिक वोटों से हराया.

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, 33 हजार पदों पर शुरू होगी प्रक्रिया, स्कूलों को बनाया जाएगा स्मार्ट

भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल का विजय जुलूस, प्रचंड जीत के बाद जनता का किया अभिवादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details