उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बृजभूषण ने आप और बसपा पर साधा निशाना, कहा- बसपा की तरह एक दिन आम आदमी पार्टी का भी होगा जमानत जब्त - BRIJ BHUSHAN TARGETED AAP AND BSP

अन्ना आंदोलन के बाद आप का उदय हुआ, मेरे सामने ही आप का जन्म हुआ और मेरे ही सामने खत्म हो गई: बृजभूषण

Etv Bharat
गोंडा दौरे पर पूर्व सांसद बृजभूषण (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 8:55 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 9:21 PM IST

गोंडा:दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने आम आदमी पार्टी, बसपा और सपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का उदय हुआ. मेरे सामने ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ और मेरे ही सामने खत्म हो गई. बसपा के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. एक समय ऐसा आएगा कि आम आदमी पार्टी की भी जमानत जब्त हो जाएगी.

WFI के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद रविवार को गोंडा जिले में दौरे पर आए. जहां उन्होंने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान निजी मैरेज हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर कहा कि, एक समय था जब दिल्ली में सिर्फ भाजपा और कांग्रेस ही हुआ करती थी. अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का उदय हुआ. मेरे सामने ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ और मेरी ही सामने खत्म हो गई है. जब आदमी पार्टी आई तो भाजपा को लगता था कि वह कांग्रेस का नुकसान कर रही है और कांग्रेस को लगता था कि वह भाजपा का नुकसान कर रही है. इसी में केजरीवाल को दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला.

मीडिया से बात करते बृजभूषण (Video Credit; ETV Bharat)

जिस तरह से मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. एक समय ऐसा आएगा कि आम आदमी पार्टी की भी जमानत जब्त होगी. बृज भूषण ने कहा की आने वाले समय में फिर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई होगी. इंडिया गठबंधन पर बृज भूषण बोले की इंडिया गठबंधन का कोई मतलब नहीं है. ये स्वार्थ का गठबंधन है दिलों का मेल नहीं है. चुनाव के बाद ऐसे गठबंधन समाप्त हो जाते हैं.

वहीं शायराना अंदाज में बृज भूषण ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा. लोकसभा चुनाव के बाद तमाम राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. इससे कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है. मिल्कीपुर में जीत पर बोले की जातीय समीकरण और विकास की सैकड़ों योजनाओं के चलते इस चुनाव में जीत मिली है. एक विधानसभा में 200 से अधिक सड़कें एक साथ बननी शुरू हुई. इसी वजह से बीजेपी को जीत मिली है. अवधेश प्रसाद को अयोध्या नरेश कहे जाने पर अयोध्या वालों को तकलीफ थी और चुनावों इसका असर देखने को मिला.

यह भी पढ़ें:दिल्ली-मिल्कीपुर की जीत के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर आतिशबाजी, नेताओं ने कहा- विपक्ष की डूब रही राजनीति


Last Updated : Feb 9, 2025, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details