गोंडा:दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने आम आदमी पार्टी, बसपा और सपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का उदय हुआ. मेरे सामने ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ और मेरे ही सामने खत्म हो गई. बसपा के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. एक समय ऐसा आएगा कि आम आदमी पार्टी की भी जमानत जब्त हो जाएगी.
WFI के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद रविवार को गोंडा जिले में दौरे पर आए. जहां उन्होंने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान निजी मैरेज हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर कहा कि, एक समय था जब दिल्ली में सिर्फ भाजपा और कांग्रेस ही हुआ करती थी. अन्ना आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी का उदय हुआ. मेरे सामने ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ और मेरी ही सामने खत्म हो गई है. जब आदमी पार्टी आई तो भाजपा को लगता था कि वह कांग्रेस का नुकसान कर रही है और कांग्रेस को लगता था कि वह भाजपा का नुकसान कर रही है. इसी में केजरीवाल को दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला.
जिस तरह से मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. एक समय ऐसा आएगा कि आम आदमी पार्टी की भी जमानत जब्त होगी. बृज भूषण ने कहा की आने वाले समय में फिर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई होगी. इंडिया गठबंधन पर बृज भूषण बोले की इंडिया गठबंधन का कोई मतलब नहीं है. ये स्वार्थ का गठबंधन है दिलों का मेल नहीं है. चुनाव के बाद ऐसे गठबंधन समाप्त हो जाते हैं.