लखनऊ :चुनाव आते ही उपलब्धियां गिनाने और कमियां बताने का दौर शुरू हो जाता है. ऐसी ही इस बार भी हो रहा है. कुकरेल नदी पर बनाए गए पुल का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले किया था. अब इसी पुल का नामकरण किया गया है, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 करीब हैं. कायस्थ समाज को समर्पित करते हुए पुल का नामकरण भगवान चित्रगुप्त पर किया गया है.
राजनाथ ने कहा- खुश करने के लिए नहीं किया नामकरण
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं. लखनऊ में सांसद होने के नाते, प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने अपने दायित्व का निर्वहन किया है. भगवान चित्रगुप्त महाराज पर ब्रिज का नामकरण कर दिया गया तो मेरा स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है. ये कायस्थ समाज को खुश करने के लिए नहीं किया है. बड़ा ब्रिज था, मेरी आस्था, श्रद्धा की अभिव्यक्ति थी तो मैंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के नाम पर किया जाना चाहिए. जहां तक कायस्थ समाज का प्रश्न है, यह प्रबुद्धजन माना जाता है. समाज में विभिन्न वर्गों में एकमात्र ऐसा वर्ग है, जो कलम और दवात की पूजा करता है. राजनाथ सिंह ने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं, पूरे भारत में बौद्धिक क्षेत्र में, जिस समय आजादी का संघर्ष चल रहा था, उस समय भी इस समाज के एक से एक दिग्गजों ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत को आगे ले जाने में भी इसका बहुत बड़ा योगदान है. जहां तक लखनऊ का प्रश्न है तो यहां का सांसद हूं, आपका प्रतिनिधि हूं. आपने मुझे आशीर्वाद दिया है तो स्वाभाविक रूप से मेरा भी उसे कर्तव्य है.
9 फ्लाईओवर पर काम प्रारंभ होना शेष
राजनाथ ने कहा, लखनऊ के विकास कामों से मैं पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं. मैं और कुछ देखना चाहता हूं, करना चाहता हूं और करने की कोशिश कर रहा हूं. काम इतने ज्यादा अधिक हो गए थे कि एक सीमित समय पर पूरे नहीं किया जा सकते थे. केवल 13 फ्लाईओवर ही बने हैं. अभी 9 फ्लाईओवर ऐसे हैं, जो स्वीकृत पड़े हैं. जिन पर काम प्रारंभ होना शेष है. हमारी कोशिश यह भी है कि यहां के लोग स्वस्थ रहें, इसके लिए सभी बड़े पार्कों में ओपन जिम लगाए जाएंगे. जब शरीर से स्वस्थ होंगे तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे.
डीआरडीओ की लैब बनकर तैयार