जौनपुर: जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 50 साल से ज्यादा पुराने निर्माण वाले पुलों की जांच का आदेश दिया है तो ऐसे में जनपद जौनपुर के जलालपुर में बने चार साल पुराने पुल के पिलर में जो अभी दो साल पहले बनकर तैयार हुआ है, जिसमें दरार आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
दरार आने से एक बात तो साफ है कि जिस तरह से बिहार में लगातार पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है, जिस तरह से दरारें आ रही हैं कहीं ना कहीं इसमें भी भ्रष्टाचार की हुआ है. अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि 4 साल पुराने पुल के पिलरों में कैसे दरारें आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि पिलर नंबर 5 में काफी दरारें आई हैं. एनएचआई विभाग के ठेकेदार उसकी मरम्मत करने में जुट गए हैं. इसको मीडिया से छुपाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
वहीं मौके पर काम कर रहे हैं ठेकेदार उनकी टीम मरम्मत में जुटी है. जलालपुर में सई नदी पर बने पुल के पिलर नम्बर पांच में आठ से बारह इंच की दरार आ गई है. जिसके बाद इस पर गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया है. चार वर्ष पहले बने पुल में दरार आने से गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.