नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: विदाई तो आपने बहुत देखी होंगी, पर धूमधाम से हुई शादी के बाद एक विदाई ऐसी भी है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. जी हां, गांव वालों की भीड़ जमा थी. सुरक्षा में पुलिस के 27 जवान तैनात थे. तभी धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर मैदान में उतारा और शोर मचने लगा. शोर खुशी और उत्साह का था. गांव वालों और परिवार वालों के साथ दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर की ओर बढ़े. हेलिकॉप्टर से विदाई सभी के लिए यादगार हो गई. यह बारात ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके की रुस्तमपुर गांव में बुलंदशहर से आई थी जहां पर दूल्हा दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर ले गया.
दरअसल, रबूपुरा थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में एक किसान पिता ने अपनी बेटी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा किया. इसमें खास बात यह थी कि दुल्हन के मायके से उसकी ससुराल की दूरी मात्र 14 किलोमीटर की थी. इसके लिए दूल्हा के पिता ने करीब आठ लाख रुपए खर्च किए. इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एक एसीपी की अगवाई में नौ दरोगा और 18 कांस्टेबलों ने सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाला.
दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर गया दूल्हा :रुस्तमपुर गांव में उसे समय लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गयी जब एक दूल्हा दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा. बता दे की रुस्तमपुर गांव में गुरुवार को सुभाष सिंह की बेटी अंजलि राजपूत की शादी थी. अंजलि के दूल्हे का नाम अमन है जो मूल रूप से महमदपुर गांव का रहने वाला है लेकिन फिलहाल बुलंदशहर के ककोड़ में परिवार के साथ रह रहा है जो फार्मासिस्ट है.
दुल्हन की विदाई देखने को उमड़ी हजारों की भीड़ :रुस्तमपुर गांव में अंजली की शादी गुरुवार को हुई थी लेकिन उसकी विदाई शुक्रवार दोपहर बाद हेलिकॉप्टर से हुई. जिसको देखने के लिए आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दूल्हे के पिता ने पहले ही पुलिस की व्यवस्था की हुई थी.
27 पुलिस कर्मियों की निगरानी में हेलिकॉप्टर से विदाई :रुस्तमपुर गांव में अंजली राजपूत की विदाई देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. उस भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक एसीपी की निगरानी में नौ दरोगा और 18 कांस्टेबलों को तैनात किया गया. जिसके लिए दूल्हा के पिता ने पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर से फोर्स मांगी जिसके बाद डीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा इजाजत दी गयी. शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पहुंच गई लेकिन हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई दोपहर 3:00 के करीब हुई.
ये भी पढ़ें :