मुजफ्फरनगरःजिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सात फेरे लेने से पहले डॉक्टर दुल्हन के अपहरण की शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई. इसके बाद पुलिस की टीमें दुल्हन की तलाश में लग गईं. मंगलवार की रात से गायब दुल्हन को पुलिस ने झांसी के पास एक आश्रम से बरामद कर लिया है. मुजफ्फरनगर पुलिस अब युवती से पूछताछ कर रही है. बरामदगी के वक्त वह अपनी महिला मित्र के साथ थी.
नई मंडी थाना निवासी डॉक्टर के बेटे का विवाह झांसी की रहने वाली डॉक्टर युवती के साथ तय हुआ था. मंगलवार को दुल्हन अपने परिवार के साथ मुजफ्फर नगर आई थी. शाम के समय विवाह की तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं. मेहमान आने लगे थे. इसी बीच दुल्हन मेकअप के लिए मंडी क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर निकली. इसके बाद वह गायब हो गई. परिवारवालों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. अपहरण की बात बताई गई. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई.
बुधवार को पुलिस ने दुल्हन को झांसी के पास एक आश्रम से बरामद कर लिया. दुल्हन के साथ उसकी सहेली भी थी. सीओ मंडी रूपाली राओ के मुताबकि सूचना मिली थी कि दुल्हन का अपहरण किया गया है. पुलिस की टीमें उसकी बरामदगी के लिए लग गईं. दुल्हन को झांसी से बरामद कर लिया गया है. युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कहा कि दुल्हन को हार्ट अटैक की अफवाह किसने फैलाई, यह नहीं पता चल सका है.
इधर, पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि दुल्हन शादी से पहले क्यों भागी. इसमें और किन लोगों का हाथ है. साथ ही अन्य पहलुओं पर भी छानबीन की जा रही है. बता दें कि मंगलवार रात फेरे लगने से पहले दुल्हन के अचानक गायब होने के बाद खबर फैली थी कि उसे हार्ट अटैक पड़ा है और अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि, यह अफवाह निकली. पुलिस का कहना है कि दुल्हन गायब होने के पीछे के कारण पर तफ्तीश की जा रही है. घरवालों से भी पूछताछ की की गई है. दुल्हन का बयान दर्ज कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें :बाथरूम के बाहर से किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, 8 साल बाद दोषी को मिली 20 साल कैद की सजा - MUZAFFARNAGAR NEWS