राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा आईजी पर टिप्पणी का विरोध, ब्राह्मण समाज में नाराजगी, बोले- डोटासरा माफी मांगें नहीं तो करेंगे आंदोलन - protest against govind dotasara - PROTEST AGAINST GOVIND DOTASARA

कोटा में पदस्थ आईजी ​रविदत्त गौड़ के खिलाफ गत दिनों कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा की गई टिप्पणी का अजमेर के ब्राह्मण समाज ने विरोध किया है. इस संबंध में समाज के पदाधिकारियों ने सीएम के नाम एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा.

protest against  govind dotasara
कोटा आईजी रवि दत्त गौड़ पर टिप्पणी का विरोध (photo etv bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 4:13 PM IST

कोटा आईजी रवि दत्त गौड़ पर टिप्पणी का विरोध (video etv bharat ajmer)

अजमेर.कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा पिछले दिनों कोटा में कार्यरत रेंज आईजी व आईपीएस अधिकारी रवि गौड़ के खिलाफ की गई टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में नाराजगी है. ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी है कि डोटासरा ने यदि 7 दिन में माफी नहीं मांगी तो उनका जगह जगह बहिष्कार और विरोध होगा. साथ ही ब्राह्मण समाज की ओर से चरणबद्ध तरीके से डोटासरा के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

इस मामले में अजमेर में विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को सीएम भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा में गत दिनों कोटा में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने भाषण में रैंज आईजी रवि गौड़ को ना केवल धमकाया, बल्कि उनका अपमान भी किया. इससे ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है. अजमेर में गौड़ ब्राह्मण महासभा के बैनर तले ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पर लामबंद हुए. उसके बाद जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: डोटासरा ने दी कोटा IG को चेतावनी, कहा- घुटनों के बल चलवाऊंगा... कांग्रेस कार्यकर्ता कर देंगे जीना हराम

डोटासरा की टिप्पणी अपमानजनक:अजमेर में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद पांडया ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा आईजी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. डोटासरा ने रवि गौड़ को वर्दी उतारने, पैर रगड़कर घुटने पर लाकर माफी मांगने की धमकी दी है. यह धमकी भी खुले मंच से दी गई. उन्होंने कहा कि आगामी सात दिन में पीसीसी चीफ डोटासरा ने माफी नहीं मांगी तो ब्राह्मण समाज उनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए भी तैयार है.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुदामा शर्मा ने कहा कि डोटासरा ने कोटा में मंच से आईजी रवि गौड़ के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है. शर्मा ने कहा कि डोटासरा प्रदेश में विधानसभा की हार को पचा नहीं पा रहे हैं. डोटासरा ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है. यदि 7 दिन में डोटासरा ने माफी नहीं मांगी तो उनका जगह-जगह पर बहिष्कार होगा. उन्होंने कहा कि माफी नही मांगने पर ब्राह्मण समाज आंदोलन को और गति देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details