चंडीगढ़:हरियाणा में बीपीएल की संख्या के मुद्दे पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. जिसके चलते हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की जुबानी जंग तेज हो गई है. तो वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मैदान में आ गए हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हरियाणा में चौतरफा फैली गरीबी का सच है कि वादा तो प्रदेश के उत्थान का किया था, लेकिन तीन चौथाई प्रदेश को बीपीएल बना दिया. बीजेपी राज में यही मुमकिन है.
सुरजेवाला का सीएम पर निशाना: रणदीप सुरजेवाला ने सीएम सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि आंख बंद हों या खुली, मुझे हरियाणा प्रांत व उसके लोगों की समस्याओं की चिंता भी है और उनका हल निकलवाने की लगन भी, ये बात अलग है कि आपको सत्ता के तख्त पर बैठने के बाद 'खुली आंख' से भी जनता की व्यथा नजर नहीं आती.
सीएम का सुरजेवाला पर तंज: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रणदीप सुरजेवाला पर चुटकी लेते हुए कहा कि, सुरजेवाला ने तो ट्वीट में मास्टरी की हुई है. वे तो सुनता-सुनता भी ट्वीट करता है. उनको पता नहीं चलता कि क्या ट्वीट किया है. उनकी जब आंख खुलती है, वे तो ट्वीट करते हैं. धरातल पर कुछ नहीं बस ट्वीट का मास्टर है. उसकी जब आंख खुलती है ट्वीट करता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा की कुल जनसंख्या लगभग 2 करोड़ 81 लाख के करीब है. वहीं अक्तूबर 2024 तक राज्य में 51.09 लाख बीपीएल कार्ड धारक थे. एक कार्ड में औसतन चार सदस्य के हिसाब से देखा जाए तो 2.04 करोड़ लोग बीपीएल श्रेणी के थे जो कि कुल आबादी का लगभग 70 प्रतिशत है. नवंबर 2024 में कार्ड धारको की संख्या एक लाख के करीब घटकर 50.75 लाख हो गई.