नई दिल्ली:नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ से जारी मंगलवार को एक बयान में कहा गया कि हवाई अड्डा और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और हवाई अड्डे की एटीएफ मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए 20 फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि समर्पित एटीएफ पाइपलाइन 34 किमी तक फैली होगी, और हवाईअड्डा परिसर के भीतर 1.2 किमी तक विस्तारित होगी.
जानकारी के अनुसार, यह पाइपलाइन अनुबंध आधार पर संचालित होगी. इससे हवाई अड्डे तक निर्बाध ईंधन परिवहन सुनिश्चित होगा. इसमें कहा गया है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्ध है और यह कदम उसी का हिस्सा है. यह पाइपलाइन ईंधन प्राप्ति को आसान बनाएगी और टैंकरों की आवाजाही बंद होगी. इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी."
यह भी पढ़ें-रेलवे के दिल्ली मंडल ने पार्सल व लगेज कमाई के तोड़े सारे रिकॉर्ड, नंबर वन बना जोन