जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने हनुमानगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर एक दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखने वाले दो आरोपियों की जमानत याचिका को मंजूर करते हुए उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है. हाईकोर्ट के जस्टिस फरजंद अली की एकलपीठ में आरोपी लवप्रीत सिंह व हरमनप्रीत सिंह की ओर से जमानत याचिका पेश की गई थी. खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखने वाले दोनों आरोपी कथित तौर पर सिख फॉर जस्टिस के कार्यकर्ता हैं.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह समक्ष नहीं आता है कि आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के दंडात्मक प्रावधान कैसे लागू किए गए हैं. कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के अपराध के बारे में अनुमान लगाने के लिए कोई ठोस परिस्थितियां भी उपलब्ध नहीं है. पुलिस ने मूल रूप से पंजाब के रहने वाले आरोपियों पर आईपीसी की धारा 153-ए (सांप्रदायिक वैमनस्यता को बढ़ावा देना), 153-बी (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक) और 505 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान) और धारा 10 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था.