जयपुर :2024 जाते-जाते दौसा के कालीखाड़ गांव के किसान जगदीश मीना को जिंदगीभर का गम दे गया. उनका पांच साल का बेटा आर्यन खेत में बने पुराने बोरवेल में गिर गया. बेटा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा तो माता-पिता और परिजनों की सांसें अटक गई. तमाम जद्दोजहद के बाद आखिरकार 57 घंटे बाद उसे बोरवेल से बाहर तो निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. इस तरह का यह अकेला मामला नहीं है. इससे पहले दौसा के ही मंडावरी गांव में 44 साल के किसान हेमराज गुर्जर की भी बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी. जबकि दौसा के जोधपुरिया गांव में दो साल की बच्ची नीरू भी बोरवेल में गिर गई थी, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी खुले बोरवेल हादसों का कारण बने हैं.
तीन साल पहले खोदा था बोरवेल, मोटर फंसने से बंद :घर के पास जो बोरवेल पांच साल के आर्यन के लिए काल बना. वह तीन साल पहले खोदा गया था, लेकिन मोटर फंसने से बंद पड़ा था. इस बीच 9 दिसंबर को खेलते समय आर्यन बोरवेल में गिर गया. करीब 57 घंटे तक उसे सुरक्षित बाहर निकालने के तमाम प्रयास किए गए. एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ के जवान भी जुटे और पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर रहे. आखिरकार बुधवार रात को उसे बाहर निकालने में सफलता मिली, लेकिन तब तक उसकी सांसों की डोर टूट चुकी थी.
इसे भी पढ़ें -मॉर्डन टेक्निक-देसी जुगाड़ सब फेल, लाख मशक्कत के बाद भी आर्यन को नहीं बचा पाई रेस्क्यू टीम
मिट्टी ढहने से बोरवेल में गिरे किसान की मौत : दौसा जिले के राणौली गांव में मिट्टी ढहने से 45 वर्षीय किसान रामनिवास मीना बोरवेल में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. यह घटना 28 अगस्त की है. दरअसल, बोरवेल खुदाई का काम पूरा होने के बाद उसमें पाइप डालने का काम चल रहा था. इस दौरान मिट्टी ढहने से किसान रामनिवास बोरवेल में गिर गया. तमाम प्रयासों के बाद उसे निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.
दो साल की नीरू को किया सुरक्षित रेस्क्यू : दौसा जिले में बांदीकुई के जोधपुरिया गांव में दो साल की बच्ची नीरू 18 सितंबर को खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई. यह बोरवेल 600 फीट गहरा था. जबकि करीब 35 फीट पर नीरू अटक गई. बोरवेल के पास 35 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया और लगातार 18 घंटे ऑपरेशन चलाकर नीरू को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने एलएनटी, जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से ऑपरेशन चलाया.
मिट्टी में दबने से किसान की हुई मौत :दौसा जिले के मंडावरी गांव में 25 अक्टूबर को खेत में काम करते समय किसान हेमराज गुर्जर बोरवेल में गिर गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वह करीब 32 फीट गहराई में मिट्टी में दब गया था. जेसीबी से खुदाई कर उसे सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.