नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हाथ समरफील्ड स्कूल में धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का सुराग लगा है. पुलिस विभाग एक 14 साल के बच्चे से पूछताछ कर रहा है. दिल्ली पुलिस का कहना है, कि एक 14 वर्षीय छात्र की पहचान की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है, छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था और इसलिए उसने बम की धमकी वाला मेल भेजा था. छात्र ने दो और स्कूलों को ऐसा ही मेल भेजने का जिक्र किया है, ताकि ये ईमेल वास्तिवक लगे. पुलिस ईमेल की जांच कर रही है.
राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश वन में स्थित समर फील्ड स्कूल में बम थ्रेट की सूचना मामले में पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस पूरे मामले में एक छात्रा से पूछताछ की गई है. 14 वर्षीय छात्रा स्कूल नहीं जाना चाहता था जिसकी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया और स्कूल में बम होने की सूचना मेल पर स्कूल प्रशासन के दी. बता दें शुक्रवार को समर फील्ड स्कूल में बम होने की सूचना के बाद स्कूल को छात्रों से खाली कराया गया था और पुलिस ने स्कूल की जांच की थी तो स्कूल में कुछ नहीं मिला.
शुक्रवार को स्कूल में मच गया था हड़कंप
राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के समर फील्ड स्कूल में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया था, जब स्कूल में बम होने की सूचना स्कूल प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की गई लेकिन राहत की बात रही कि किसी प्रकार का कोई बम या संदिग्ध वस्तु स्कूल में नहीं मिला. बाद में ये कॉल झूठी निकली. हालांकि सूचना के बाद समय रहते ही पूरे स्कूल को खाली करा दिया गया था. यह ईमेल रात करीब 12.30 बजे किया गया था. स्कूल प्रशासन ने जब ईमेल देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने स्कूल को खाली कराकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, स्कूल में बम रखे होने की ये धमकी हॉक्स लग रही है. इस मामले में जांच शुरू की गई लेकिन पुलिस को स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध बरामदगी नहीं हुई.