देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के इनिंग ब्रेक में परफॉर्मेंस देने के लिए आने वाले बॉलीवुड सितारों को देवभूमि उत्तराखंड बहुत अच्छा लग रहा है. इसी बीच परफॉर्मेंस देने आई बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा शाह ने देहरादून और उत्तराखंड की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद सुखद है कि उन्हें देहरादून में परफॉर्म करने का मौका मिला है.
उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बॉलीवुड का तड़का:बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों उत्तराखंड प्रीमियर लीग में एक तरफ फील्ड में महिला और पुरुष क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पूरी सीरीज में बॉलीवुड का भी तड़का देखने को मिल रहा है. हर रोज इनिंग ब्रेक में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा शाह ने उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.