उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मां को भाती हैं उत्तराखंड की वादियां, बेटी को दिये ट्रैवल टिप्स, देवभूमि के गाये गुण - Uttarakhand Premier League 2024 - UTTARAKHAND PREMIER LEAGUE 2024

Uttarakhand Premier League 2024 उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में परफॉर्मेंस देने आई बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा शाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और देवभूमि के गुण गाये. एक्ट्रेस को उत्तराखंड की हसीन वादियों के साथ-साथ पहाड़ के लोग बहुत भाए हैं.

Uttarakhand Premier League 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा शाह (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 6:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के इनिंग ब्रेक में परफॉर्मेंस देने के लिए आने वाले बॉलीवुड सितारों को देवभूमि उत्तराखंड बहुत अच्छा लग रहा है. इसी बीच परफॉर्मेंस देने आई बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा शाह ने देहरादून और उत्तराखंड की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद सुखद है कि उन्हें देहरादून में परफॉर्म करने का मौका मिला है.

उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बॉलीवुड का तड़का:बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों उत्तराखंड प्रीमियर लीग में एक तरफ फील्ड में महिला और पुरुष क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पूरी सीरीज में बॉलीवुड का भी तड़का देखने को मिल रहा है. हर रोज इनिंग ब्रेक में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा शाह ने उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मां को भाती हैं उत्तराखंड की वादियां (VIDEO-ETV Bharat)

नायरा शाह की मां का फेवरेट प्लेस है उत्तराखंड:बॉलीवुड एक्ट्रेस नायरा शाह ने बताया कि वह देहरादून पहली बार आई हैं और उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. इससे पहले उन्होंने कई जगहों पर परफॉर्मेंस दी है, लेकिन उत्तराखंड की पब्लिक और यहां के बेहद खूबसूरत स्टेडियम में परफॉर्मेंस करने का अलग ही एहसास था. उन्होंने कहा कि यह उनकी मम्मी और उनका फेवरेट प्लेस है. उत्तराखंड में मौजूद चार धामों में से कुछ धामों के वह जरूर दर्शन करेंगी. वह अगले दो-तीन दिन उत्तराखंड में ही हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details