उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, एक की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर

बलरामपुर में घना कोहरा एक बड़े हादसे की वजह बन गया. खड़े ट्रक में पीछे से बोलेरो घुस गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 3:08 PM IST

बलरामपुर में घना कोहरा एक बड़े हादसे की वजह बन गया.

बलरामपुर: जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बोलरो खड़े ट्रक में घुस गई. इससे बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है. इनमें तीन की हालत गंभीर है. एक घायल को लखनऊ के लिए रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि चौधरीडीह निवासी दुखहरण अपनी पत्नी और बच्चे को पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद से लेकर लौट रहा था. गोरखपुर में पत्नी की तबियत खराब होने पर गांव फोन कर बोलेरो मंगवाई. रविवार सुबह बोलरो से दुखहरण अपनी पत्नी बच्चे सहित 6 लोगों के साथ गोरखपुर से हरैया आ रहा था. तुलसीपुर-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुड़ी कुइयां गांव के पास घने कोहरे के कारण बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी.

हादसे में बोलेरो सवार धर्मवीर (60) निवासी ग्राम झरहाडीह, थाना हरैया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुखहरण, मीना देवी, संदीप दयाराम,जोगा,पवन कुमार सहित 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. साथ ही डाक्टरों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश दिए. पचपेड़वा थानाध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जीप सवार सभी लोग हरैया क्षेत्र के चौधरीडीह के रहने वाले हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल पवन कुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. जबकि जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए एक बच्चे सहित 5 की भी हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में कोहरे की वजह से कार रेलवे ट्रैक से टकराई, दो की मौत

यह भी पढ़ें: जिंदा जल गए एक ही परिवार के 5 लोग, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, दरवाजे पर बाहर से लगा था ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details