बाड़मेर में बोलेरो व एसयूवी में टक्कर (video etv bharat barmer) बाड़मेर. जिले के सदर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालाणियों की ढाणी सनावड़ा के पास बोलेरो और एसयूवी में टक्कर से दो युवकों की मृत्यु हो गई. मृतक बोलेरो में सवार थे और बाड़मेर में शादी की खरीदारी कर अपने गांव धौरीमन्ना थाना क्षेत्र के मांगता जा रहे थे. हादसे में दूल्हे समेत 6 लोग घायल हो गए. दोनों गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
सदर थानाधिकारी सत्य प्रकाश के मुताबिक मामला जिले के मांगता गांव का है. गांव के ओम प्रकाश (40) व नरेंद्र(25) अपने चचेरे भाई दूल्हे वगताराम के साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर शुक्रवार को बाड़मेर शहर में शादी के सामान की खरीदारी करने के लिए आए हुए थे. खरीदारी के बाद वे रात को बाड़मेर से अपने गांव लौट रहे थे.
पढ़ें: राजस्थान के चूरू में भीषण सड़क हादसा, पीछे से ट्रक में जा घुसी कार, 3 की मौत
इस बीच सदर थाना क्षेत्र की मालाणियों की ढाणी सनावड़ा के पास राजमार्ग पर उनकी बोलेरो गाड़ी की सामने से आ रही एसयूवी कार से टक्कर हो गई. इससे दोनों गाड़ियों में सवार कुल आठ लोग घायल हो गए. उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान ओमप्रकाश और नरेंद्र ने दम तोड़ दिया, जबकि दूल्हा वागताराम सहित 6 लोग घायल है. घायलों का जोधपुर और बाड़मेर में इलाज चल रहा है.
शादी की खुशियां बदली मातम में : परिजनों ने बताया कि आगामी 11 जुलाई को वगताराम की शादी होने वाली है. इस हादसे से वगताराम के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
पुलिस जुटी जांच में:सदर थानाधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने हादसे में मृत दोनों युवकों के शव मोर्चरी में रखवाए है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है. सदर थाने के सब इंस्पेक्टर बगडूराम ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.