मेरठ:जिलेके थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के मोदीपुरम में मंगलवार को 8 वर्षीय किशोर का शव कुंए से मिला है, जो 10 दिन पहले अपने घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तांत्रिक क्रिया के चलते किशोर की हत्या की गई है. परिजनों की माने तो किशोर की हत्या कर उसका शव कुंए में फेंक दिया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के खुलासे के लिये एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने तीन टीमें भी गठित कर दी है.
मोदीपुरम फेस टू के निवासी आकाश सक्सेना ने बताया कि उनका 8 साल का बेटा लकी कक्षा एक का छात्र था. 28 दिसंबर को लकी घर से बाहर खेलने के लिये निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लोटा. सब जगह तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पल्लवपुरम थाने को इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
परिजनों ने लकी के ना मिलने पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन टांडा से भी मुलाकात की ओर किसी अनहोनी की भी आशंका जताई थी. उसके बाद एसएसपी मेरठ ने थाना प्रभारी से बातचीत कर जल्द घटना के अनावरण करने के आदेश दिये थे.