लखनऊ:राजधानी के मड़ियांव में दो दिनों से लापता रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे का शव नाले में पड़ा मिला है. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेटे के शव की पहचान की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक के भाई अजय सिंह ने बताया कि शशिकांत उर्फ पिंटू (35) अलीगंज के सेक्टर ए का रहने वाला था. पिंटू की शादी उन्नाव में हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद उसका तलाक हो गया था. पिंटू रविवार शाम 6 बजे घर से निकला था. जब देर रात घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन करने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चल सका, तो सोमवार को गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए राम-राम बैंक पुलिस चौकी जाया गए. जहां पर गुमसुदगी दर्ज कराई गई.
उन्होंने बताया कि बुधवार को जानकारी हुई कि नाले में एक शव पड़ा हुआ है. जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो भाई पिंटू के जूते से उसकी पहचान हुई. पिंटू स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करता था. अजय ने बताया 15 दिन पहले मोहल्ले के कुछ लोगों से पिंटू से झगड़ा हुआ था. उसी दौरान उन लोगों ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी, जिस जगह पिंटू का शव मिला है. पिंटू उस जगह आता-जाता नहीं था. ऐसे में जिन लोगों से मारपीट हुई थी उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर शव नाले में फेंका होगा
थाना प्रभारी मडियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की वजह पता चल सकेगा. उसी के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर नोएडा से लखनऊ पहुंची बीटेक छात्रा, युवक ने दोस्तों संग किया गैंगरेप
यह भी पढ़ें:प्रेम जाल में फंसाकर सेल्स मैनेजर से किया रेप, शादी के नाम पर हड़पे 1.50 करोड़ जेवर व ब्रांडेड कपड़े