भरतपुर: शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के चौबुर्जा इलाके में स्थित ऐतिहासिक सुजानगंगा नहर में एक नवजात बालिका का शव तैरता हुआ मिला है. रविवार सुबह घोड़ाघाट इलाके के पास स्थानीय लोगों ने नहर में शव की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को बाहर निकाला.
घटना की जानकारी मिलते ही चौबुर्जा चौकी प्रभारी राकेश मान और उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात के शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
पढ़ें:Rajasthan: चिकित्सालय में कचरे के ढेर में अज्ञात महिला फेंक गई मृत नवजात - DEAD BODY OF A NEWBORN BABY
आए दिन हो रही घटनाएं:सुजानगंगा नहर इन दिनों स्थानीय लोगों के बीच एक सुसाइड पॉइंट के रूप में कुख्यात हो गई है. कुछ दिन पहले इसी नहर में एक युवक का शव मिला था. वहीं कल एक महिला ने इस नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. बढ़ती घटनाओं ने प्रशासन और स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है. चौबुर्जा चौकी प्रभारी राकेश मान ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है. पुलिस टीम लगातार नहर के आसपास निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों और शव मिलने की घटनाओं की वजह जानने के लिए गहन जांच की जा रही है.