मेरठःशहर में भाकियू नेता के भतीजे की बाइक का चालान कटने से नाराज भाकियू नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया. वे ट्रैक्टर, बिस्तर और हुक्का लेकर थाने पहुंच गए. थाने में रजाई ओढ़कर सभी ने हुक्का गुड़गुड़ाते हुए पुलिस का विरोध जताया. सूत्रों के मुताबिक अंत में पुलिस वालों ने खुद ही जुर्माना भरकर बाइक रिलीज कर दी.
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाई सुरेन्द्र टिकैत के बेटे की बाइक का 20 जनवरी को गंगानगर थाना पुलिस ने आईआईएमटी चौराहा गंगानगर पर चालान कर दिया था. पुलिस ने बाइक भी सीज कर दिया था. भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि 20 जनवरी को गंगानगर थाना पुलिस ने गंगानगर में रहने वाले भाकियू के कार्यकर्ता विपुल की बाइक को सीज कर दिया था. बाइक के ऊपर पुलिस ने 27 हजार का जुर्माना लगाया था. बुधवार की दोपहर विपुल बाइक को रिलीज कराने के लिए थाने पहुंचा. मगर पुलिस ने जुर्माने की रकम जमा करने की रजामंदी के बावजूद बाइक रिलीज करने से इनकार कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर गंगानगर थाने पहुंच गए.