चंडीगढ़: 25 अगस्त को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (BJP Central Election Committee Meeting) होगी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक के बाद 26 अगस्त को बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव तहत उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी. दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में शाम सात बजे ये बैठक होगी. पीएम मोदी और तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के चुनाव पर भी मंथन हो सकता है.
इससे पहले हरियाणा बीजेपी गुरुग्राम में उम्मीदवारों (Haryana Bjp Candidates List) की टिकटों पर मंथन करेगी. 23 और 23 अगस्त को हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर भी बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, वित्त मंत्री जेपी दलाल, वरिष्ठ नेता सुधा यादव, पूर्व गृहमंत्री अनिल विज, रामविलास शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे.