देहरादून:उत्तराखंड में बीजेपी ने पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बीजेपी चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट गई है. एक तरफ जहां बीजेपी अपनी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से वोट मांगेगी तो वहीं दूसरी ओर समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक यानी UCC, सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून और राम मंदिर को भी बड़ा हथियार बनाएगी.
बीजेपी लगातार अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए तीन मुद्दों UCC, सीएए और राम मंदिर को लेकर ब्रीफ कर रही है, ताकि चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता इन तीनों मुद्दों के बारे में विस्तार से बता सकें. बीजेपी जहां CAA को देशभर में बड़ा चुनावी मुद्दा बनाएगी तो वहीं समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक यानी UCC को भी उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भुनाने का पूरा प्रयास करेगी.
लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले देश में CAA लागू करके बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. इस मुद्दे को बीजेपी बड़ी प्रमुखता से उठाएगी. यही कारण ही इस कानून के बारे में बीजेपी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया है, ताकि सीएए को लेकर जो भ्रम है, उसको दूर किया जा सके.
उत्तराखंड में जल्द ही लागू होगा UCC:उत्तराखंड में फिलहाल समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक लागू नहीं हुआ है, लेकिन इसे राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड में UCC तीन महीने के अंदर लागू कर दिया जाएगा. राज्य सरकार UCC की नियमावली तैयार करने के लिए समिति का गठन कर चुकी है. जल्द ही नियमावली तैयार होने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर प्रदेश में UCC को लागू किया जाएगा.