करनाल:लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलग -अलग कार्यक्रम कर रही है. शहरी वोटरों के साथ-साथ ग्रामीण वोटरों पर भी बीजेपी की नजर है. ग्रामीण वोटरों को आकर्षित करने के लिए गांव चलो अभियान चलाने वाली है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जा रही है.
गांव चलो अभियान: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब गांव चलो अभियान की शुरूआत करने वाली है. इसको लेकर करनाल में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गांव के हर घर तक पहुंचाना है. नायब सिंह ने बताया कि बीजेपी चार से ग्यारह फरवरी तक गांव चलो अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर पवन सैनी को अभियान का संयोजक बनाया गया है.
सरकारी योजनाओं का लाभ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा कि हमारी पहले से चल रही 'गांव गांव चलो, घर घर चलो' अभियान के जरिए हम गांव-गांव में जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. चाहे उनमें आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक का फ्री में इलाज हो, या पेंशन बनाने का काम हो या फिर किसान या अन्य वर्ग के लिए कोई भी योजना हो. हम इस अभियान के तहत गांव गांव घर-घर में पहुंचकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया है और देश के लिए एक अलग इतिहास लिखा है. जितना पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 वर्षों में खर्च किया है और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया है, इतना पैसा कांग्रेस पार्टी पिछले 55 वर्षों में भी नहीं खर्च कर पायी है.