हापुड़: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार को हापुड़ पहुंचे. यहां वे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली ग्राम नूरपुर गए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह किसान सम्मेलन में सम्मिलित हुए. किसान सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को सम्मानित किया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी देखी. पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली नूरपुर में किसान दिवस के रूप में हम सब लोग उपस्थित हुए हैं.
हापुड़ में मीडिया से बात करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. (Video Credit; ETV Bharat) चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए काफी काम किए. जो मार्ग उन्होंने दिखाया है, हम सब लोग मिलकर उस मार्ग को आगे बढ़ाएंगे. साथ आगे बढ़ने का संकल्प हम सबका है. उनकी 122वीं जयंती पर मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
संसद में हुई हाथापाई पर प्रदेश अध्यक्ष बोले, निश्चित रूप से यह लोकतंत्र के लिए दुखद है. लेकिन, जिस प्रकार से कांग्रेस का बर्ताव और व्यवहार है, यह कहीं ना कहीं उनकी हताशा और कुंठा का प्रतीक है. लोकतंत्र में जनादेश का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य है.
कांग्रेस पार्टी को 2024 में पराजय का सामना करना पड़ा है. वह इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं. कांग्रेस के आचरण की हम सभी को निंदा करनी चाहिए. संभल में मंदिर मिलने और हिंसा पर बोले कि न्यायालय ने सर्वे करने के लिए उस स्थान का आदेश किया था. सर्वे करने के लिए प्रशासन के लोग गए थे.
जिस तरह का व्यवहार और पथराव वहां पर हुआ है, कहीं न कहीं इसके पीछे समाजवादी पार्टी की उपचुनाव में हार की जो कुंठा है, वह दर्शाती है. जिस वोट बैंक को वह अपना समझते हैं, उस वोट बैंक के खिसकने के कारण वह हताशा में हैं और यह दो परिवारों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा है. भारतीय जनता पार्टी हमारी अपनी परंपरा विरासत को लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःरामलला को 500 बरस बाद मिला अपना घर; ताजनगरी में पटरी पर उतरी मेट्रो ट्रेन