झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कैश की बरामदगीः भाजपा ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों, बाबूलाल मरांडी ने की सीबीआई जांच की मांग - Cash recovery in jharkhand - CASH RECOVERY IN JHARKHAND

Babulal Marandi demands CBI probe on cash recovery. झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के घर से कैश मिलने पर भाजपा कांग्रेस पर मुखर है. पार्टी के सांसदों और विधायकों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग कर दी है.

BJP targeted Congress on cash recovery in jharkhand Babulal Marandi demands CBI probe
झारखंड भाजपा के नेताओं की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 9:52 PM IST

कैश की बरामदगी पर बोले केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

रांचीः सोमवार को रांची में ईडी की रेड और झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री के सचिव के नौकर के घर से 25 करोड़ कैश मिला. जिसके बाद प्रदेश की सियासी हवा गरमा गयी. इस मामले को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है. इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की चुनावी सभा तक में बरामद कैश की चर्चा कर दी.

रांची में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर ईडी द्वारा की गई छापेमारी में मिले पैसे को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के नेताओं के घर में लगातार पैसे मिल रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. एक तरफ पीएम मोदी यह कह रहे हैं कि देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. दूसरी ओर कांग्रेस के नेता लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के नौकर के घर से 25 करोड़ मिलना यह बताता है कि कांग्रेस के नेता विकास से ज्यादा अपने नेताओं का पेट भरने में लगे हैं. पिछले दिनों इंडिया गठबंधन के नेताओं के द्वारा आयोजित उलगुलान न्याय महारैली के मंच पर खड़े होकर उनके नेता राज्य के लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. वहीं उन्हीं के नेता और राज्यसभा सांसद रहे धीरज साहू के घर से 350 करोड़ रुपए कैश पाए गए. इससे यह साफ पता चलता है कि इंडिया गठबंधन के नेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार के नेताओं के घर से जितने भी पैसे मिल रहे हैं. ऐसे में सरकार के लोगों को यह बताना चाहिए कि आखिर यह पैसे कहां से मिल रहे हैं और जनता के गाढ़ी कमाई का लूट क्यों मचा रहे हैं.

तो सोचिए मंत्री जी के पास कितना होगा- अर्जुन मुंडा

खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर ईडी की छापेमारी में बरामद करोड़ों रुपए पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री के पीएस के घर से 25-30 करोड़ रुपया मिल रहा है तो सोचिए मंत्री के पास कितना होगा. झारखंड सरकार के मंत्रियों को तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि क्या ऐसे लोग राष्ट्र निर्माण के बारे में सोच सकते हैं? ये जनता की गाढ़ी कमाई की लूट है.

पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है- अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इतने रकम का बरामद होना भ्रष्टाचार के बड़े मामले को उजागर कर रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और बरामद रकम को चुनाव में खपाने की तैयारी थी. बरामद रकम राज्य की जनता से लूटी गई थी और उस पैसे से नेता ऐश मौज कर रहे थे. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चुनाव के बाद विपक्ष की हवा निकलने वाली है, विपक्षी दलों के नेताओ के करीबियों के पास से कैश बरामद हो रहा है और आरोप भाजपा पर लगाते हैं.

कैश की बरामदगी पर बोलीं अन्नपूर्णा देवी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- रांची ईडी रेड अपडेट: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और नौकर के घर से 40 करोड़ बरामद - 40 crores recovered in ED raid

इसे भी पढ़ें- सचिव संजीव लाल को हटाने के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- निश्चित तौर पर, ईडी का स्टेटमेंट आने पर कहेंगे अपनी बात- गुलाम अहमद मीर - Cash recovery in jharkhand

इसे भी पढ़ें- ईडी रेड पर भाजपा का तंज, मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला भारी भरकम कैश, पैसे के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है झामुमो, कांग्रेस और राजद - Alamgirs Alam PS house ED raid

ABOUT THE AUTHOR

...view details