नई दिल्ली:दिल्ली के रनहोला इलाके में शनिवार को करंट लगने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, घटना के समय किशोर रनहोला एरिया के कोटला विहार फेज टू में क्रिकेट खेल रहा था, जब वह बॉल लेने गया तो उसे लोहे के खंभे से करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र से दिल्ली की आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार चढ़ाया है और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
बच्चे के शव के साथ परिजनों ने किया सड़क जाम
रण हौला के कोटला विहार फेज टू में एक छात्र की क्रिकेट ग्राउंड में करंट लगने के बाद मौत मामले में पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी में लेने के बाद परिजनों अपनी मांग को लेकर सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र का शव छीनकर शमशान ले जाने की कोशिश के दौरान खूब हंगामा हुआ और परिजनों ने जाम भी लगा दिया बाद में पुलिस के समझाने मामला शांत हुआ.
बिजली के लीकेज करंट की वजह से छात्र की मौत
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने करंट लगने से 13 वर्षीय छात्र की मौत पर कहा है कि कोटला विहार के एक छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बॉल उठाने गया. लेकिन बिजली के लीकेज करंट की वजह से उस बच्चों की मौत हो जाती है. यह कोई पहली घटना दिल्ली में नहीं है लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है दिल्ली पहला एक ऐसा राज्य बन गया है. लगभग 7 से 8 ऐसी घटनाएं हुई है जिसमें बिजली के तार के करंट से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.