धौलपुर:भाजपा के जिला कार्यालय पर सोमवार को प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा की अध्यक्षता में बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान मीणा ने दावा किया कि प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा सभी सातों सीटें जीतेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनाव से पहले ही अपने आप को सरेंडर कर चुकी है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए, ताकि समाज के हर वर्ग तक उनका लाभ पहुंच सके और संगठन को सशक्त बनाया जा सके. बैठक में बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सुझाव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन की वजह से ही भाजपा आज देश में शीर्ष स्तर पर पहुंच चुकी है.