जयपुर. राजस्थान में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष कल यानी 22 फरवरी को मिल जाएगा. हालांकि मौजूद नियुक्त मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. संगठन पर्व चुनाव के अंतिम चरण के बीच भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आज और कल दो दिन में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अध्यक्ष का औपचारिक निर्वाचन किया जाएगा. चुनाव अधिकारी रुपाणी की मौजूदगी में आज दोपहर बाद नामांकन दाखिल होंगे. कल दोपहर बाद अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा.
चुनाव प्रक्रिया :चुनाव अधिकारी विजय रूपाणी आज जयपुर पहुंचेंगे. पार्टी कार्यालय पर भाजपा प्रदेश चुनाव संयोजक नारायण लाल पंचारिया के साथ बैठक करेंगे और नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. प्रदेश चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे. इसके बाद शाम 4:30 से 5 बजे तक नामांकन की जांच की जाएगी और शाम 5 से 6 बजे तक नामांकन वापसी होगी. अगर कोई दूसरा नामांकन नहीं होता है, तो मदन राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया जा सकता है. अगर आवश्यक हुआ तो अगले दिन 22 फरवरी को मतदान सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा, जिसके बाद अध्यक्ष पद की घोषणा की जाएगी.