राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज भरे जाएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, मदन राठौड़ की ताजपोशी तय ! - BJP STATE PRESIDENT

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद का ऐलान कल यानी 22 फरवरी को होगा. चुनाव अधिकारी रुपाणी आज जयपुर आएंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद का ऐलान कल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद का ऐलान कल (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 6:50 AM IST

Updated : Feb 21, 2025, 8:29 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष कल यानी 22 फरवरी को मिल जाएगा. हालांकि मौजूद नियुक्त मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है. संगठन पर्व चुनाव के अंतिम चरण के बीच भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आज और कल दो दिन में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अध्यक्ष का औपचारिक निर्वाचन किया जाएगा. चुनाव अधिकारी रुपाणी की मौजूदगी में आज दोपहर बाद नामांकन दाखिल होंगे. कल दोपहर बाद अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा.

चुनाव प्रक्रिया :चुनाव अधिकारी विजय रूपाणी आज जयपुर पहुंचेंगे. पार्टी कार्यालय पर भाजपा प्रदेश चुनाव संयोजक नारायण लाल पंचारिया के साथ बैठक करेंगे और नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. प्रदेश चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे. इसके बाद शाम 4:30 से 5 बजे तक नामांकन की जांच की जाएगी और शाम 5 से 6 बजे तक नामांकन वापसी होगी. अगर कोई दूसरा नामांकन नहीं होता है, तो मदन राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया जा सकता है. अगर आवश्यक हुआ तो अगले दिन 22 फरवरी को मतदान सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा, जिसके बाद अध्यक्ष पद की घोषणा की जाएगी.

पढ़ें: वरिष्ठ नेताओं की खींचतान में भाजपा संगठन पर्व में फंसा पेच! जिला अध्यक्ष बने तो हो प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव

मदन राठौड़ की ताजपोशी लगभग तय ! :मौजूदा मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ प्रदेश भाजपा के निर्वाचित अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. उन्हें 26 जुलाई 2024 को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, यानी उन्हें इस पद पर सिर्फ 7 महीने हुए हैं. ऐसे में अब प्रदेश में चल रहे संगठन पर्व के तहत मदन राठौड़ को सर्वसम्मति से निर्वाचित प्रदेश बनाया जाएगा. हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में उनके नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया था, राठौड़ संगठन और सरकार के बीच मजबूत तालमेल के साथ काम कर रहे है, यही वजह है कि राठौड़ को पार्टी लगातार अध्यक्ष पद पर रखना चाहती है.

Last Updated : Feb 21, 2025, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details