उदयपुर.कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए राजस्थान से 10 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. अब सूची सामने आने के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को मेवाड़ पहुंचे, जहां उन्होंने उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की सूची पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जबरदस्ती कांग्रेस प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा रहा है.
5 सीटों पर बीजेपी की जीत : उन्होंने कहा कि सूची देखकर लगा कि कांग्रेस जबरदस्ती लोगों को टिकट दे रही है, लेकिन बीजेपी की पूरी तैयारी है. राजस्थान में 25 की 25 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. बता दें कि सीपी जोशी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर सीएम ने सभी की बात सुनी. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर के लिए रवाना हो गए.