गिरिडीहः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लगातार आदिवासियों की जनसंख्या में कमी हुई है, सनातनियों की भी आबादी नहीं बढ़ी है. वहीं मुस्लिम खासकर रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जनसंख्या में सबसे ज्यादा कमी संथाल परगना इलाके में देखी गयी है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चूंकि संथाल परगना का इलाका पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है इस लिये सब रोहिंग्या मुसलमान की झारखंड में घुसपैठ हुई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. बाबूलाल मंडी ने गिरिडीह में मीडिया से बात करते हुए यह बात कही.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही 25000 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी. एससी, एसटी का आरक्षण यथावत रहेगा जबकि ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत कैसे हो इसका मार्ग प्रशस्त किया जाएगा.
मानव तस्करी पर हर हाल में लगेगी रोक
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और बच्चियों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. 2027 तक हर हाल में झारखंड से मानव तस्करी पर रोक लगाई जाएगी. बाबूलाल ने पारा शिक्षक को नियमितीकरण करने की भी बात कही. इसके अलावा एक रुपया में महिलाओं के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री, धान का न्यूनतम मूल्य 3100 करने की बात कही.
आना जाना लगा रहता है