रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रिम्स जाकर स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप के अंतिम दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने मृतक दारोगा के परिजनों से भी मुलाकात की. बाबूलाल मरांडी के साथ कांके विधायक समरीलाल समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. बता दें कि सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप का शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया था.
'राज्य की विधि-व्यवस्था ध्वस्त'
दारोगा अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. एक होनहार युवा सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद यह साफ हो गया है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस जल्द से जल्द इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करें और कठोर से कठोर सजा दिलवाये. स्पेशल ब्रांच के दारोगा की हत्या का उद्भेदन करने में रांची पुलिस जुटी है.