नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. कुछ देर पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षा पर हमला बोल था. इसके बाद अब शिक्षा मंत्री आतिशी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि मैं भाजपा से आग्रह करती हूं कि ED की रेड के बाद मनी लांड्रिंग का पैसा बांटने के लिए किसी कानून बनाने की जरूरत नहीं है. भाजपा ये ऐलान करे ये पैसा प्रचार में नहीं बल्कि स्कूल और अस्पताल बनाने में खर्च करेगी.
'BJP भ्रष्टाचार का पैसा गरीबों में बांटे, स्कूल और अस्पताल में लगाए', AAP नेता आतिशी बोली - Atishi Accuses BJP - ATISHI ACCUSES BJP
Atishi Accuses BJP on electoral bonds fund: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जिन कंपनियों पर ED CBI के लगातार छापे पड़े, और फिर मोटी मोटी रकम इलेक्टोरल बांड के रूप में भाजपा को मिली है उसे देश की जनता में बांटा जाए.
Published : Mar 28, 2024, 3:36 PM IST
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं पीएम मोदी से कहना चाहती हूं कि ED की रेड के बाद मनी लांड्रिंग का पैसा भाजपा के पास इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में आया है. ED के पास आए पैसे के लिए आपको कानून बनाना पड़ेगा, लेकिन जिन 41 करप्ट कंपनियों ने 2741 करोड़ रुपये का चंदा बीजेपी को दिया है इसको बांटने के लिए किसी कानून बनाने की जरूरत नहीं है. बीजेपी ये ऐलान करे ये पैसा प्रचार में नहीं लगाएगी बल्कि स्कूल और अस्पताल बनाने में खर्च करेंगी.
उन्होंने कहा कि जिन-जिन कंपनियों ये ED की रेड पड़ी उन्होंने बॉन्ड खरीदे उन्होंने सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को दिया है. आज ही जेपी नड्डा घोषणा करें कि जो 55 करोड़ का चंदा शराब कारोबारी शरद रेड्डी, 52 करोड़ रुपये का चंदा फ्यूचर गेमिंग कंपनी, 105 का चंदा हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने दिया है और इन कंपनियों की लंबी लिस्ट है. जिससे कुल 2741 करोड़ का चांदा भाजपा को मिला है ये मनी लॉड्रिंग का पैसा है उसे प्रचार में खर्च नहीं करेंगे करें. आतिशी ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार का पैसा जनता में बांटना चाहते है तो चंदे के रूप में बीजेपी को मिले उस पैसे को पहले जनता में बांटे.