हरियाणा

haryana

दिल्ली में हरियाणा चुनाव को लेकर महामंथन , मंगलवार तक आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट - Haryana Bjp Candidates second List

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 11:05 PM IST

Haryana Bjp second list of candidates Update : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हरियाणा को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक हुई है जिसके बाद मंगलवार को बीजेपी की फाइनल लिस्ट आ सकती है जिसमें बाकी बचे 23 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

Bjp second list of candidates for Haryana Election 2024 Update
बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर बैठक (Etv Bharat)

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : देश की राजधानी नई दिल्ली में हरियाणा विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी का महामंथन हुआ है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद मंगलवार तक बीजेपी हरियाणा के लिए उम्मीादवारों की दूसरी लिस्ट को जारी कर सकती है.

दूसरी लिस्ट पर महामंथन :जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई है जिसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर महामंथन किया गया. बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे. इसके अलावा बैठक में कोर सदस्य भी मौजूद थे. वहीं हरियाणा चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देव, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी बैठक में मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद मंगलवार तक बीजेपी की दूसरी सूची के उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे.

पहले 67 उम्मीदवारों की लिस्ट आई थी :इससे पहले बीजेपी ने 4 सितंबर को अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसे लेकर खासा बवाल देखने को मिला था. बीजेपी के कई नेताओं ने खुलेआम बगावत कर डाली थी और पार्टी से इस्तीफा तक दे डाला था. ऐसे में दूसरी लिस्ट आने के बाद पार्टी में सबकुछ ठीक रहता है या बगावत का बिगुल जोर पकड़ता है, ये देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Sep 9, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details