पटनाःबिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन से बिहार के साथ साथ देश के तमाम नेता काफी मर्माहत हैं. सुशील मोदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भाजपा नेता पटना पहुंचे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे और सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की.
पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभाः मंगलवार को सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पहले बिहार विधानमंडल इसके बाद बीजेपी पार्टी कार्यालय लाया गया. पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी दफ्तर पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शामिल रहे. इस दौरान सुशील मोदी के दोनों बेटे और बहू के अलावा सुशील मोदी के भाई मौजूद रहे.
परिवार को दी सांत्वनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुशील मोदी के दोनों बेटे और भाई से मिलकर सांत्वना दी. साथ में बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने की जेपी नड्डा ने पार्थिव शरीर पर कमल निशान वाला झंडा ओढ़ाया. इस दौरान सुशील मोदी अमर रहे के नारे लगते रहे. सभी नेताओं ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
रविशंकर प्रसाद हुए भावुकः श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ईटीवी भारत के साथ पुरानी यादों को ताज किया. सुशील मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले नेता और पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. रविशंकर प्रसाद छात्र जीवन से ही इस सुशील मोदी के साथ थे. उन्होंने सुशील मोदी को अपना बड़ा भाई बताया.