झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Raid: सीएम हेमंत सोरेन का हो गया है अपहरण- निशिकांत दुबे - सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई

BJP MP Nishikant Dubey post over ED action on CM. दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए हेमंत सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने अपने दोनों पोस्ट में सीएम को निशाने पर लिया है.

BJP MP Nishikant Dubey post on X over ED action against CM Hemant Soren in Delhi
दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई पर बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे एक्स पर पोस्ट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 3:34 PM IST

रांचीः दिल्ली में ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को सुबह से ही खोजा जा रहा है लेकिन उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है. सीएम हेमंत सोरेन के शांति निकेतन आवास पर सुबह ही ईडी की टीम पहुंची थी लेकिन हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले. इसके बाद उनके ड्राइवर को लेकर के ईडी पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक सीएम हेमंत सोरेन का कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं इस बात को लेकर भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X एक पर लिखा है कि हेमंत सोरेन या तो भाग गए हैं या बीमार हैं या फिर उनका अपहरण हो गया है.

गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि 'मैं पहले ही कहा था कि झारखंड सरकार का महाधिवक्ता मेरे झारखंड के आन बान और शान वीर शिबू सोरेन जी के बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भगोड़ा घोषित कर देगा. आज मेरी बात सही साबित होती दिख रही है, जिस तरीके से खबरें आ रही है उसके अनुसार हेमंत जी भाग गए हैं, दिल्ली से या तो बीमार हो गए हैं या फिर उनका अपहरण कर लिया गया है. झारखंड के राज्यपाल से अपील करता हूं कि सबसे पहले उनकी सुरक्षा अधिकारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए, झारखंड की नाक कट गयी है.

वहीं, झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पल लिखा है कि "ईडी अधिकारियों के डर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने की सूचना न्यूज चैनलों के माध्यम से प्राप्त हो रही है. अगर इस खबर में सत्यता है तो, यह झारखंड के लिए संवैधानिक संकट की स्थिति है. महामहिम जी से निवेदन है कि वो मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को तलब कर जांच एजेंसी से भागने का कारण पूछें. झारखंड की साख और प्रतिष्ठा दांव पर है. अपनी इन हरकतों से हेमंत ने हमारे आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा और गौरव को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. झारखंड के डीजीपी ये जबाव दें कि, मुख्यमंत्री हेमंत सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर रात को कैसे बाहर निकल कर भाग सकता है? सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मियों को बर्खास्त करें और तत्काल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को सुरक्षित रूप से हाजिर करें. आखिर एक राज्य का मुख्यमंत्री भगोड़ा कहलाने का पाप कैसे कर सकता है? शर्मनाक!"

बाबूलाल मरांडी का सोशल मीडिया पर पोस्ट

बता दें सोमवार सुबह 7:00 से ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी, उसके बाद से हेमंत सोरेन का पता नहीं चला है. दिल्ली में लगातार हेमंत सोरेन को खोजा जा रहा है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. ईडी सीएम हेमंत सोरेन के फोन लोकेशन को भी ट्रेस करने की कोशिश में है. हालांकि अभी तक इस दिशा में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है.

इसे भी पढ़ें- ED Raid: जेएमएम को मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की आशंका, ईडी की कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए बताया खतरा

इसे भी पढ़ें- ED Raid: दिल्ली में सीएम हेमंत के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, अलर्ट पर झारखंड पुलिस

इसे भी पढ़ें- ED Raid: ईडी कर रही दिल्ली में सीएम हेमंत की खोज, इधर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, हर जिले को किया गया अलर्ट

Last Updated : Jan 29, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details