झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

40 साल तक पार्टी का झंडा ढोने वाले समर्पित कार्यकर्ता को नहीं मिला सम्मान! जानें, किसने और किसके लिए कही ये बात - Jharkhand Political Crisis - JHARKHAND POLITICAL CRISIS

BJP MP Manish Jaiswal targeted JMM. भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने चंपाई सोरेन की नाराजगी को लेकर झामुमो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवारवाद वाली पार्टी है.

BJP MP Manish Jaiswal targeted JMM over Champai Soren displeasure
भाजपा सांसद मनीष जायसवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 7:51 PM IST

हजारीबागः झारखंड के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों हलचल मची हुई है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मन में क्या चल रहा है, इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वे भाजपा का भी दामन थाम सकते हैं. ऐसे में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने चंपाई सोरेन पर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने वे झामुमो के सच्चे सिपाही रहे, 40 साल तक पार्टी का झंडा ढोया. पार्टी के सबसे निचले पायदान से वे मुख्यमंत्री बने. उनको सम्मान नहीं मिला तो यह दुख का विषय है, उनकी मनोस्थिति को समझा जा सकता है.

चंपाई सोरेन को लेकर बोले भाजपा सांसद मनीष जायसवाल (ETV Bharat)

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग में मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवारवाद वाली पार्टी है. पहले भी यह कहा गया था कि वे एक डमी मुख्यमंत्री हैं. राज्य की सत्ता जेल के अंदर से चल रही थी. उन्हें उनके कार्यकाल के दौरान काम करने नहीं दिया गया. आलम यह रहा कि चंपाई सोरेन अपने मुंह से यह बात स्वीकार कर लिए कि उन्हें काम करने नहीं दिया गया. जो इस बात को दर्शाता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ परिवारवाद पर ही चलती है.

क्या था चंपाई सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट में

चंपाई सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि 'पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था. मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.'

इसे भी पढे़ं- चंपाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात, बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला - Champai Soren letter on X

इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन क्यों पड़े झामुमो में अलग-थलग, क्या सीएम रहते पका रहे थे खिचड़ी? क्या कोल्हान पर डाल पाएंगे असर - Jharkhand Political crisis

इसे भी पढे़ं- गद्दार नहीं हैं चंपाई सोरेन, हेमंत के पैरों पर देना चाहिए था इस्तीफा, जानिए ऐसा किसने और क्यों कहा - Minister Irfan Ansari reaction

ABOUT THE AUTHOR

...view details