रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद व पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगयाा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा के शासनकाल के दौरान प्रदेश में किस तरह से भ्रष्टाचार होता था, ये सब जगजाहिर है. पिछले साढ़े 9 साल से विपक्ष में रहने के दौरान भी हुड्डा ने एक बार भी विधानसभा में गढ़ी सांपला, किलोई क्षेत्र के विकास के लिए आवाज तक नहीं उठाई.
हुड्डा पर बीजेपी का हमला:इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल तक प्रदेश की जनता को कांग्रेस शासनकाल के दौरान जिस तरह से लूटने का काम किया है, उसे जनता कभी भूल नहीं सकती. अब वही लोग जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को आखिर कौन मुख्यमंत्री बनाएगा. जिन्होंने इस तरह से प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है.
कांग्रेस पर अरविंद शर्मा का निशाना: अरविंद शर्मा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में कोई बदलवा नहीं आया और न ही कांग्रेस की नीतियों में कोई बदलाव हुआ है. वही मैदान है और वही घोड़े हैं. बीजेपी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने केवल झूठा प्रचार किया है. इसके अलावा, सांसद ने कहा कि रोहतक सीट पर कांग्रेस को अपनी हार का अंदेशा साफ दिखाई दे रहा है और अब कांग्रेस नेता भय का माहौल बनाना चाहते हैं.