नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.
नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पहले गणतंत्र दिवस पर अलगाववादियों और खालिस्तानियों के साथ मिलकर असंख्य स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान स्वरूप प्राप्त भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लालकिले से उतारकर वहां खालिस्तानियों का झंडा फहराया गया. पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए राष्ट्रहित में हटाए गए धारा 370 का विरोध किया. एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई नहीं होने पर राकेश टिकैत का दुस्साहस बढ़ता गया. जिसका परिणाम है कि राकेश टिकैत ने एक चैनल से बातचीत में निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने और संसद भवन पर हमले की धमकी देते हुए भारत को बांग्लादेश बनाने की बात कही है. यह भारत के खिलाफ देशविरोधी ताकतों की तरफ की जा रही किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा है. क्योंकि पूर्व में भी संसद भवन पर आतंकी हमला हो चुका है.
भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में वीडियो लिंक भी सलंग्न किया है. विधायक का कहना है कि राकेश टिकैत दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले बांग्लादेशियों रोहिंगयाओं और देशविरोधी ताकतों के प्रवक्ता के रूप में बोल रहे हैं. जिन्होंने देश को खंडित करने और अपनी देश विरोधी मंशा पूर्व में ही प्रकट कर दी है. इसके पीछे विदेशों से प्राप्त हो रही धनराशि है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है. इसके अतिरिक्त कलकत्ता में डॉक्टर बिटिया के साथ हुए दुराचार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों की आलोचना कर, इनके द्वारा मृत्तक बिटिया के शरीर को शब्दों से नोंचने का प्रयास किया गया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से राकेश टिकैत के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.