दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत के बयान पर बवाल, भाजपा विधायक ने सीएम योगी से NSA के तहत कार्रवाई की मांग की - Rakesh Tikait Statement

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम योग आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राकेश टिकैत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत ने एक चैनल से बातचीत में निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने और संसद भवन पर हमले की धमकी देते हुए भारत को बांग्लादेश बनाने की बात कही है.

delhi news
राकेश टिकैत (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 6:34 PM IST

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पहले गणतंत्र दिवस पर अलगाववादियों और खालिस्तानियों के साथ मिलकर असंख्य स्वतंत्रता सैनानियों के बलिदान स्वरूप प्राप्त भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लालकिले से उतारकर वहां खालिस्तानियों का झंडा फहराया गया. पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए राष्ट्रहित में हटाए गए धारा 370 का विरोध किया. एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई नहीं होने पर राकेश टिकैत का दुस्साहस बढ़ता गया. जिसका परिणाम है कि राकेश टिकैत ने एक चैनल से बातचीत में निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंकने और संसद भवन पर हमले की धमकी देते हुए भारत को बांग्लादेश बनाने की बात कही है. यह भारत के खिलाफ देशविरोधी ताकतों की तरफ की जा रही किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा है. क्योंकि पूर्व में भी संसद भवन पर आतंकी हमला हो चुका है.

भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में वीडियो लिंक भी सलंग्न किया है. विधायक का कहना है कि राकेश टिकैत दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले बांग्लादेशियों रोहिंगयाओं और देशविरोधी ताकतों के प्रवक्ता के रूप में बोल रहे हैं. जिन्होंने देश को खंडित करने और अपनी देश विरोधी मंशा पूर्व में ही प्रकट कर दी है. इसके पीछे विदेशों से प्राप्त हो रही धनराशि है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है. इसके अतिरिक्त कलकत्ता में डॉक्टर बिटिया के साथ हुए दुराचार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों की आलोचना कर, इनके द्वारा मृत्तक बिटिया के शरीर को शब्दों से नोंचने का प्रयास किया गया है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से राकेश टिकैत के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान: पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि किसान नेता देश के खिलाफ बोल रहे हैं. भारत को बांग्लादेश बनाने की बात कर रहे हैं. ये किसी देशभक्त इंसान का बयान नही हो सकता. राकेश टिकैत किसान परिवार से आते हैं. किसानों से बड़ा देशभक्त कोई नहीं होता. देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में जिन जवानों का बलिदान होता है वह अधिकतर किसान परिवार से आते हैं. आज महेंद्र सिंह टिकैत की आत्मा रो रही होगी. भारत को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं राकेश टिकैत.

ये भी पढ़ें:यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से मिले राकेश टिकैत, कहा- जल्द करें किसानों की समस्या का समाधान

ये भी पढ़ें:दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Aug 22, 2024, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details