राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'नगर निगम भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा, बजट का आधा भी काम पूरा नहीं होता' भाजपा विधायक ने लगाए आरोप - जोधपुर नगर निगम

जोधपुर नगर निगम, दक्षिण की मेयर वनिता सेठ ने बुधवार को बजट पेश किया. इस दौरान बजट बैठक में भाजपा विधायक अतुल भंसाली ने मेयर और अधिकारियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि ख्याली बजट क्यों बनाते हो, जिसका आधा भी पूरा नहीं होता है.

जोधपुर नगर निगम
जोधपुर नगर निगम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 5:58 PM IST

भाजपा विधायक अतुल भंसाली

जोधपुर.नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने बुधवार को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. नगर निगम दक्षिण की ओर से वर्ष 2024-25 का बजट 872 करोड़ 41 लाख 23 हजार का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. बजट में बताया गया कि 777.83 करोड़ रुपए की आय होगी, जबकि 772.48 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. भाजपा शासित निगम की बजट बैठक में भाजपा विधायक अतुल भंसाली ने आक्रामक तेवर दिखाए.

भंसाली ने आरोप लगाया कि शहर में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा नगर निगम है. यहां सब कुछ अधिकारियों के शह से हो रहा है. प्रदेश में भाजपा की सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसका ध्यान सबको रखना होगा. विधायक ने निगम के साथ खुद कड़वे संस्मरण भी सुनाए. उन्होंने अपनी ही महापौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद के दबाव में काम करती रहीं. सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि अमृत योजना से जुड़े कामों के लिए विभाग और निगम के साथ बैठक हो, जिससे काम रुके नहीं. गरीब बस्तियों के पट्टे देना क्यों बंद किया गया है, जबकि सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया.

पढ़ें. मुख्य सचिव सुधांश पंत का ग्रेटर निगम में औचक निरीक्षण, पेंडिंग फाइलों और उपस्थिति रजिस्टर को टटोला

25 फीसदी भी लक्ष्य पूरे नहीं होते :भंसाली ने कहा कि मैंने पिछले तीन बजट देखे, हर बार 100 से 150 करोड़ बढ़ा देते हैं, जबकि हकीकत में 25 फीसदी भी अनुमानित बजट का न तो काम होता है, न कलेक्शन. विधायक ने महापौर से कहा कि आप अनुमानित बजट में घोषणा करते हो, फिर वो काम होते नहीं हैं. ऐसे में सबको नीचे देखना पड़ता है. बजट सोच समझकर बनाना चाहिए. झूठे बजट नुकसान पहुंचाते हैं.

महापौर बोलीं विधायक ने सही कहा :बजट के बाद मीडिया से बात करते हुए महापौर वनिता सेठ ने कहा कि विधायक ने अनुमानित बजट को लेकर जो बातें कही हैं, वो सही हैं. आगे हम अमल में लाएंगे. महापौर ने कहा कि हमारा लक्ष्य शहर में सफाई को सुधराना, अतिक्रमण हटाना, पार्क डेवलप करने के साथ साथ पार्किंग सुधारना रहेगा. महापौर ने बजट प्रस्तुत करते हुए इस बार प्रत्येक वार्ड में पार्षद के अनुशंसा पर 55 लाख रुपए के काम करवाने की घोषणा की है.

दो सोलर रोड की जाएगी विकसित :महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बजट में इस बार सोलर एनर्जी को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें शहर की दो रोड को सोलर रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. पांच बत्ती चौराहे से नगर निगम मुख्यालय पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट तक और सेंट्रल एकेडमी स्कूल हाउसिंग बोर्ड से अंदाराम स्कूल चौराहे तक की रोड को सोलर रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होने उद्योग और पर्यटन की दृष्टि से चिड़िया नाथ पार्क को मनोहर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, पर्यावरण सौंदर्यीकरण के लिए सिद्धनाथ रोड पर खाली पड़ी जमीन पर पार्क विकसित करने और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 11 में रामायण थीम पर आधारित 'श्री राम उद्यान' विकसित करने की घोषणा की.

पढ़ें. स्कूल में बच्चे सीखेंगे स्वच्छता का पाठ! मेयर सौम्या गुर्जर ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

रावण का चबूतरा होगा रामलीला मैदान :बैठक में जन-जन की आस्था का पर्व विजयदशमी बहारवी रोड चौराहा स्थित रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित किया जाता है. जन भावना को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान का नाम 'श्री रामलीला मैदान' किए जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा. बैठक में पार्षद की अनुशंसा पर 55 लाख के विकास कार्य की भी घोषणा की गई.

शहर के चार मार्गों के नामकरण के प्रस्ताव पारित :बजट बैठक में महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने शहर की चार सड़कों के नामकरण करने का प्रस्ताव रखा, जिसमें भास्कर चौराहे से जसोल हेरिटेज तक मार्ग को पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री कैलाश भंसाली मार्ग करने, अंदाराम स्कूल चौराहे से चौपासनी रोड (होटल बद्री पैलेस) तक रोड को डॉ. गोवर्धन लाल पाराशर मार्ग करने, कमला नेहरू नगर मकान नंबर 16 से लेकर डिफेंस कॉलोनी बी सेक्टर गायत्री नगर के 66 विष्णु कॉलोनी तक के मार्ग को भामाशाह बद्रीदास मूंदड़ा मार्ग करने, नई सड़क से गिरधर मंदिर (नगर निगम दक्षिण के क्षेत्राधिकार तक) के मार्ग को स्वर्गीय जीतमल अग्रवाल मार्ग करने और सरदारपुरा डी रोड नेहरू पार्क के पीछे की रोड का नामकरण प्रो. डॉ. राम प्रसाद दाधीच मार्ग करने का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया.

भंसाली और बंग की मूर्तियां होंगी स्थापित :बजट बैठक में महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि पूर्व विधायक स्वर्गीय कैलाश भंसाली और समाजसेवी स्वर्गीय दामोदर बंग की मूर्ति शहर में स्थापित की जाएगी. इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति अग्रिम 15 दिवस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, उसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details