झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक अमर बाउरी, जानिए किसे कहा टेंडर मैनेज करने वाला - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jamshedpur Lok Sabha Seat. जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती पर विधायक अमर बाउरी ने निशाना साधा है. उन्होंने उन्हें टेंडर मैनेज करने वाला बताया.

LOK SABHA ELECTION 2024
बीजेपी विधायक अमर बाउरी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 10:45 AM IST

जमशेदपुर प्रत्याशी समीर मोहंती पर बीजेपी विधायक अमर बाउरी का बयान (ETV BHARAT)

जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव के बीच एक तरफ प्रचार प्रसार का दौर जोर-शोर से चल रहा है. सभी दल के बड़े-बड़े नेताओं का धुआंधार दौरा चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोब भी खूब हो रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर दौरे पर आए बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पर तीखे बोल बोले.

बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर मोहंती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने समीर महंती को झारखंड मुक्ति मोर्चा का टेंडर मैनेज करने वाला प्रत्याशी बताया है. वे जमशेदपुर के साकची स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड के जमशेदपुर शहर में इस बात की चर्चा है कि सरकार में जो भी टेंडर होता है उसका मैनेज जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चार विधानसभा के विधायक करते हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी के आर्शीवाद के या सहमति के किसी को टेंडर नहीं मिलता है. इसको लेकर कई एक ऑडियो भी वायरल हुआ है. इस सबंध में कई बातें अखबार में प्रकाशित हुई हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने टेंडर मैनेज करने वाले या मुखौटा को खड़ा किया है.

अमर बाउरी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सबंध में कहा कि सरकार के मंत्री हो या विधायक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब सरकार के ही एक मंत्री के पीए के नौकर के यहां करोड़ों रुपया बरामद हुआ और उस मामले में मंत्री आलमगीर आलम फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details