राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला, प्रत्येक बूथ पर 200 और प्रदेश में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP Membership campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

BJP Membership in Rajasthan : भाजपा एक बार फिर बड़े पैमाने पर अपना सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इसका राष्ट्रव्यापी अभियान 1 सितंबर से शुरू होगा. इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को जयपुर के वैशाली नगर के एक स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला हो रही है.

बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला
बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:12 PM IST

जयपुर : लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी एक बार फिर सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है. 1 सितंबर से शुरू होने वाले इस अभियान को लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. राजस्थान में भी इस अभियान को लेकर मंगलवार को बड़े स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है. माना जा रहा है कि प्रदेश में एक करोड़ और हर बूथ और 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य होगा. इस कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी, सभी मंत्री, विधायक, सासंद, महापौर, जिला प्रमुख सहित भाजपा से जुड़े सभी करीब एक हजार जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.

1 करोड़ सदस्य बनाएगी भाजपा :देशभर में बीजेपी ने 10 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य इस सदस्यता अभियान में लिया है. वहीं, राजस्थान में भी प्रदेश भाजपा एक करोड़ सदस्य बनाने का दावा कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दो दिन पहले कहा था कि 1 सितंबर से शुरू होने वाले भाजपा की सदस्यता अभियान में राजस्थान के सभी 51736 बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. इस तरह से इस अभियान के जरिए प्रदेश में भाजपा एक करोड़ सदस्य बनाएगी. इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला में किस तरह से सदस्य बनाए जाएं, उनका सत्यापन किस तरह से किया जाए इसको लेकर बताया जाएगा.

पढ़ें.पीएम मोदी 25 को आएंगे जोधपुर, इस कार्यक्रम में लेंगे भाग, शेखावत ने कही ये बात

राठौड़ ने बताया कि जिला स्तर पर 5-5 सदस्यों की टोली बना दी गई है. यही टोली सदस्यता अभियान में लोगों को सदस्य बनने में मदद करेगी. उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और सदस्य बनाएंगे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ने को हर कोई तत्पर है, इस बार भी सदस्यता अभियान के जरिए भाजपा विश्व की सबसे पार्टी के रूप में उभर के सामने आएगी. बता दें कि 1 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्य बनकर करेंगे. इसके बाद चुनावी राज्यों को छोड़ दे तो बाकी सभी राज्यों में यह अभियान चलेगा.

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details