जयपुर : लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बीजेपी एक बार फिर सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है. 1 सितंबर से शुरू होने वाले इस अभियान को लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. राजस्थान में भी इस अभियान को लेकर मंगलवार को बड़े स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है. माना जा रहा है कि प्रदेश में एक करोड़ और हर बूथ और 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य होगा. इस कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी, सभी मंत्री, विधायक, सासंद, महापौर, जिला प्रमुख सहित भाजपा से जुड़े सभी करीब एक हजार जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
1 करोड़ सदस्य बनाएगी भाजपा :देशभर में बीजेपी ने 10 करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य इस सदस्यता अभियान में लिया है. वहीं, राजस्थान में भी प्रदेश भाजपा एक करोड़ सदस्य बनाने का दावा कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दो दिन पहले कहा था कि 1 सितंबर से शुरू होने वाले भाजपा की सदस्यता अभियान में राजस्थान के सभी 51736 बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. इस तरह से इस अभियान के जरिए प्रदेश में भाजपा एक करोड़ सदस्य बनाएगी. इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला में किस तरह से सदस्य बनाए जाएं, उनका सत्यापन किस तरह से किया जाए इसको लेकर बताया जाएगा.