दुर्ग में लोकसभा इलेक्शन का दंगल, बीजेपी की मेगा तैयारी, मोदी के मिशन के लिए झोंकी ताकत
Durg BJP Meeting दुर्ग में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. दुर्ग में बीजेपी 22 मार्च को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. Durg Lok Sabha Election 2024
दुर्ग: मिशन 400 पार के लक्ष्य के तहत लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दुर्ग जिला बीजेपी कार्यालय में बैठक बुलाई. इस बैठक में कार्यकर्ताओं को 22 मार्च को आयोजित शहर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में जानकारी दी गई.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक: दुर्ग के जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव के संगठनात्मक तैयारी को लेकर दुर्ग जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में दुर्ग लोकसभा सीट से उम्मीदवार विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण लोकसभा प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास और लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू सहित भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद थे.
गौरी शंकर श्रीवास ने कांग्रेस को घेरा: दुर्ग ग्रामीण लोकसभा प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास ने कहा, "लोकसभा चुनाव को लेकर हर कार्यकर्ता धरातल पर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके लिए बड़ी कार्य योजना बनाई जा रही है. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट जीतकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफा देने की बात कही है.
"निश्चित तौर पर चुनाव का आगाज हो चुका है. बड़ा आश्चर्य का विषय है कि कांग्रेस पार्टी का तो ढंग से कार्यालय भी नहीं खुला है. वहीं पांच पांच प्रत्याशी अभी भी नदारद हैं. 5 साल कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के जल, जंगल, जमीन को बेचा है. युवाओं को सट्टेबाज बनाया है. ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे." - गौरीशंकर श्रीवास, प्रभारी, दुर्ग ग्रामीण लोकसभा
"सरकार बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका":बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय बघेल ने कहा, " लोकसभा चुनाव में मिशन 400 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए तय किया है. इसके लिए कार्यकर्ता की मेहनत सबसे जरूरी है. तभी यह लक्ष्य प्राप्त कर पाना संभव हो पाएगा. राज्य में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका कार्यकर्ताओं ने निभाई."
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए बाजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद विजय बघेल पर दोबारा भरोसा जताया है और उन्हें फिर से टिकट दिया है. बीजेपी अब जोर शोर के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गई है.