छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में चुनाव से पहले बीजेपी अलर्ट, केदार कश्यप ने कहा- हमारा टारगेट वोटिंग परसेंट बढ़ाना - Bastar BJP meeting For Election - BASTAR BJP MEETING FOR ELECTION

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है. इससे पहले 8 अप्रैल को पीएम मोदी बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर शनिवार को बीजेपी ने जगदलपुर में बैठक की.

BJP meeting before elections in Bastar
बस्तर में चुनाव से पहले बीजेपी अलर्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 10:08 PM IST

छत्तीसगढ़ वन मंत्री केदार कश्यप

जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है. भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. बस्तर बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए लगातार कई बड़े नेता बस्तर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच शनिवार को भाजपा कार्यालय जगदलपुर में 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे से पहले चुनाव को देखते हुए एक बड़ी बैठक आयोजित की गई. यह बैठक बस्तर और कांकेर लोकसभा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी.

चुनाव प्रचार को लेकर हुई बैठक:बीजेपी की इस खास बैठक में कांकेर लोकसभा और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, मंत्री, संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, अजय चंद्राकर के मौजूद रहे. भाजपा कार्यालय में लगभग 3 घंटे तक चली. इस बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने से लेकर एक-एक व्यक्ति तक चुनाव प्रचार में पहुंचने के लिए रणनीति तैयार की गई.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य: इस दौरान वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, "आगामी 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को बस्तर सीट और कांकेर सीट में होने वाले मतदान को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में बूथ स्तर पर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने पर चर्चा की गई. सभी बूथ में 370 वोट प्लस करने का लक्ष्य बस्तर में भाजपा को मिला है."

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट है बस्तर: दरअसल बस्तर लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. ऐसे में भाजपा इस सीट में जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. यही वजह है कि लगातार भाजपा के केंद्र और राज्यस्तर के नेताओं का बस्तर आने का सिलसिला जारी है. वहीं, कांग्रेस ने भी इस सीट से कवासी लखमा को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ही सियासी दल एक दूसरे की जीत का दावा कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में दलबदलू नेताओं का इतिहास,जानिए कितनी पैदा करते हैं अपने दल की मुश्किलें - Lok Sabha Election 2024
कवर्धा से बीजेपी का चुनावी शंखनाद, सीएम विष्णुदेव साय संग मोहन यादव गरजे, कहा अबकी बार फिर खिलेगा कमल - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ भाजयुमो चीफ रवि भगत का कांग्रेस पर फूटा गुस्सा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा की चुनाव आयोग में शिकायत से हैं नाराज - Ravi Bhagat Attacks Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details